डाउन में कोटा-पटना और ब्रह्मपुत्र मेल भी चल रही चार घंटे लेट
आरोपित को छुड़ाने के लिए एस्काॅर्ट पार्टी से भिड़े ग्रामीण कृष्णाब्रह्म : चेन पुलिंग के आरोपित को छुड़ाने के लिए एस्काॅर्ट पार्टी से ग्रामीण भिड़ गये और आरोपित को छुड़ा लिये. टुड़ीगंज स्टेशन पर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस जैसे ही पहुंची, असामाजिक तत्वों ने चेनपुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया. एसीपी के बाद एस्काॅर्ट पार्टी ने […]
आरोपित को छुड़ाने के लिए एस्काॅर्ट पार्टी से भिड़े ग्रामीण
कृष्णाब्रह्म : चेन पुलिंग के आरोपित को छुड़ाने के लिए एस्काॅर्ट पार्टी से ग्रामीण भिड़ गये और आरोपित को छुड़ा लिये. टुड़ीगंज स्टेशन पर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस जैसे ही पहुंची, असामाजिक तत्वों ने चेनपुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया. एसीपी के बाद एस्काॅर्ट पार्टी ने एक युवक को धर दबोचा, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण भड़क उठे और एस्काॅर्ट पार्टी से भिड़ गये. ग्रामीणों के हंगामे को देखते हुए जवानों ने आरोपित को छोड़ दिया. जानकारी के अनुसार अप में गुरुवार को लोकमान्य तिलक जा रही थी. इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने चेनपुलिंग कर दी. ग्रामीणों का कहना था कि युवक टुड़ीगंज बाजार से आ रहा था,
जिसे एस्काॅर्ट पार्टी ने चेनपुलिंग के आरोप में धर दबोचा. जबकि चेनपुलिंग करनेवाले फरार हो गये. विदित हो कि दो दिन पहले ही असामाजिक तत्वों ने प्वाइंटर पर सिक्का रखकर सिगनल को लाल कर दिया था, जिस कारण आधा घंटा तक टुड़ीगंज के समीप पटना-कुर्ला एक्सप्रेस खड़ी रही. इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो भी पुलिस ने बनायी है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई में रेल पुलिस जुटी हुई है. घटना के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर घटनास्थल पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया.