सिर में चोट लगने की वजह से हुई तीनों लोगों की मौत
बक्सर : महिला समेत दो बच्चों की हुई मौत में पोस्टमार्टम करने के लिए मेडिकल टीम का गठन किया गया था. पोस्टमार्टम से यह साफ हो गया कि सिर में गहरी चोट लगने की वजह से ही दुर्गा उर्फ दुर्गावती और अमित कुमार तथा रेगिनी की मौत हुई है. इसके साथ ही पोस्टमार्टम टीम ने […]
बक्सर : महिला समेत दो बच्चों की हुई मौत में पोस्टमार्टम करने के लिए मेडिकल टीम का गठन किया गया था. पोस्टमार्टम से यह साफ हो गया कि सिर में गहरी चोट लगने की वजह से ही दुर्गा उर्फ दुर्गावती और अमित कुमार तथा रेगिनी की मौत हुई है. इसके साथ ही पोस्टमार्टम टीम ने कई बिंदुओं पर जांच की.
इस घटना के बाद से हीरामन पासवान का आंगन पूरी तरह से सुना हो गया है. अब उस आंगन में सिर्फ रोने की आवाज सुनायी दे रही है. परिजनों और नंदनी की ह्दय विदारक चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है. गांव की गलियां पूरी तरह से सुनी हो गयीं हैं. लोग बस एक ही बात पूछ रहे हैं आखिर वह कौन से बात हुई जिस पर विश्वंभर ने इतना बड़ा कदम उठाया. हीरालाल के पिता राजकिशोर पासवान ने कहा ऐसा दिन भगवान किसी को न दिखाये. मेरा तो पूरा परिवार ही बिखर गया. एक तरफ जहां बड़े बेटे का परिवार पूरी तरह से खत्म हो गया. वहीं, विश्वंभर अब कातिल बन पुलिस के नजरों से भागता फिर रहा है. इस घटना के बाद राजकिशोर का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.