हजारीबाग ने वाराणसी को 2-1 से दी शिकस्त
फुटबॉल मैच Â 90 मिनट के खेल में नहीं हो सका दोनों टीमों की ओर से गोल, रोमांचक मैच में ट्राइ ब्रेकर से हुआ फैसला डुमरांव : शहीद विश्वंभर सिंह के स्मृति में राज हाइस्कूल खेल मैदान में टूर्नामेंट के दूसरे मैच में बनारस डीएलडब्लू बनाम हजारीबाग के बीच खेला गया, जिसमें मध्यांतर तक दोनों […]
फुटबॉल मैच Â 90 मिनट के खेल में नहीं हो सका दोनों टीमों की ओर से गोल, रोमांचक मैच में ट्राइ ब्रेकर से हुआ फैसला
डुमरांव : शहीद विश्वंभर सिंह के स्मृति में राज हाइस्कूल खेल मैदान में टूर्नामेंट के दूसरे मैच में बनारस डीएलडब्लू बनाम हजारीबाग के बीच खेला गया, जिसमें मध्यांतर तक दोनों टीमों ने एक भी गोल नहीं की.
दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए खेल प्रेमियों काे ताली बजाने पर विवश कर दिया. खेल के अंत समय तक दोनों टीमों की ओर से गोल नहीं हुआ. इसके बाद मैच का फैसला ट्राइ ब्रेकर के जरिये हुआ, जिसमें हजारीबाग की टीम ने 2-1 से वाराणसी डीएलडब्लू टीम को पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. सोमवार को खेल का उद्घाटन लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी उपेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर एकरार अहमद ने किया. खेल शुरू होने से पहले अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से बारी-बारी से परिचय प्राप्त किया. अपने संबोधन में कहा कि शहीद विश्वंभर सिंह देश के जाबांज जवान थे.
शहीद के टूर्नामेंट अपने आप में काबिले तारीफ है.
इस तरह का टूर्नामेंट समय-समय पर होना चाहिए, ताकि युवावर्ग शहीदों को याद रखें. रेफरी की भूमिका में जनार्दन यादव, मनोज कुमार, प्रदीप सरकार और हरेंद्र कुमार रहें.कमेंट्री फुटबाॅल खिलाड़ी इस्लाम अंसारी व भगवती प्रसाद ने किया. मौके पर अजीत पाल सिंह, राज सिंह, अजीत कुमार सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, श्रद्धानंद तिवारी, मनोज सिंह आदि उपस्थित रहें.