ट्रैक के बीच ट्रैक्टर का टूटा चक्का, परिचालन बाधित
चौसा : दानापुर रेलमंडल के चौसा रेलवे स्टेशन से पश्चिम 77-सी गेट पर मंगलवार को ट्रैक्टर का चक्का टूटने से रेल परिचालन एक घंटे तक बाधित रहा. एक घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहने से रेल महकमे में हड़कंप मच गया. किसी तरह ईंट लदे ट्रैक्टर को ट्रैक से हटाया गया, जिसके बाद रेलवे परिचालन […]
चौसा : दानापुर रेलमंडल के चौसा रेलवे स्टेशन से पश्चिम 77-सी गेट पर मंगलवार को ट्रैक्टर का चक्का टूटने से रेल परिचालन एक घंटे तक बाधित रहा. एक घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहने से रेल महकमे में हड़कंप मच गया. किसी तरह ईंट लदे ट्रैक्टर को ट्रैक से हटाया गया, जिसके बाद रेलवे परिचालन बहाल हो सका. इस दौरान डाउन में जानेवाली सिकंदराबाद एक्सप्रेस चौसा प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही. ईंट से लदा ट्रैक्टर गुमटी से क्रास कर रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर का चक्का टूट गया, जिससे ट्रैक के बीचोंबीच ट्रैक्टर खड़ा हो गया. केबिनमैन द्वारा इसकी सूचना बक्सर स्टेशन को दी गयी.