चार घंटे तक डुमरांव-बिक्रमगंज पथ को रखा जाम

ऐसे ही फेंक दिया आधार कार्ड लापरवाही. ब्रह्मपुर में भारी संख्या में तालाब के पास मिला आधार कार्ड डाक निरीक्षक ने कहा, मामला गंभीर, जांच के बाद होगी कार्रवाई पुलिस डाक विभाग के कर्मचारियों से करेगी पूछताछ ब्रह्मपुर : प्रखंड के ब्रह्मपुर थाने के समीप मंगलवार को शिव सागर तालाब से पुलिस ने भारी मात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2017 3:33 AM

ऐसे ही फेंक दिया आधार कार्ड

लापरवाही. ब्रह्मपुर में भारी संख्या में तालाब के पास मिला आधार कार्ड
डाक निरीक्षक ने कहा, मामला गंभीर, जांच के बाद होगी कार्रवाई
पुलिस डाक विभाग के कर्मचारियों से करेगी पूछताछ
ब्रह्मपुर : प्रखंड के ब्रह्मपुर थाने के समीप मंगलवार को शिव सागर तालाब से पुलिस ने भारी मात्रा में आधार कार्ड और पैन कार्ड को बरामद किया है. आधार कार्ड मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी. डाक विभाग की लापरवाही के चलते अब तक कई लोगों के आधार कार्ड नहीं मिले हैं. ऐसे में भारी मात्रा में मंगलवार को आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद होने से यह साफ हो गया कि डाक विभाग का रवैया काफी लापरवाही भरा है. डाक निरीक्षक केशव लाल ने बताया कि यह मामला काफी गंभीर है. अगर विभाग द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही बरती गयी है, तो जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस इस मामले में डाक कर्मचारियों से पूछताछ करेगी. इस तरह तालाब के किनारे पड़े हजारों की संख्या में आधार कार्डों की बरामदगी डाक विभाग की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न खड़ा कर दिया है. ब्रह्मपुर पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली, तो सड़क के किनारे से बोरे में भर कर कागजात को ब्रह्मपुर थाने में रखवाया, ताकि जिस व्यक्ति का ज्ञात हो, वह अपना अकर ले सके. इस संबंध में ब्रह्मपुर पोस्ट ऑफिस के प्रभारी पोस्टमास्टर पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टऑफिस में रमाशंकर प्रसाद एवं पूना तिवारी उर्फ बच्चा तिवारी पोस्ट मैन हैं, जो रिसीव कर के कागजात ले जाते हैं, उनकी जिम्मेदारी बनती है कि सही आदमी तक उनके कागजात पहुंचाएं. अगर डाकियों के द्वारा इस प्रकार की लापरवाही की गयी है, तो उन पर कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
कई लोगों के निवाले पर भी लगा ग्रहण : आधार कार्ड बनने के बाद डाक विभाग की लापरवाही के चलते अब कई लोगों के निवाले पर भी ग्रहण लग सकता है. राज्य सरकार ने कालाबाजारी को रोकने के लिए राशन-केरोसिन के लिए आधार नंबर को जरूरी कर दिया है. लेकिन, ऐसे में जिन लोगों ने इस आशा के साथ आधार कार्ड बनवाया था कि उनका समय रहते आधार मिल जायेगा. पर मिलने के बजाये वे कार्ड पोखरा के किनारे मिले. ऐसे में कई लोगों का काम बाधित हो गया है.

Next Article

Exit mobile version