मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हमारी हड़ताल

बक्सर : बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के तहत आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने तीसरे दिन बुधवार को समाहरणालय गेट पर धरना जारी रखा. अबतक वार्ता नहीं होने के कारण आंगनबाड़ी कर्मियों में आक्रोश दिखा. तीन अप्रैल से समाहरणालय के समक्ष शुरू धरना सात अप्रैल तक चलेगा. जिसमें बुधवार को भी सैकड़ों की संख्या में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 3:41 AM

बक्सर : बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के तहत आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने तीसरे दिन बुधवार को समाहरणालय गेट पर धरना जारी रखा. अबतक वार्ता नहीं होने के कारण आंगनबाड़ी कर्मियों में आक्रोश दिखा. तीन अप्रैल से समाहरणालय के समक्ष शुरू धरना सात अप्रैल तक चलेगा. जिसमें बुधवार को भी सैकड़ों की संख्या में सेविका व सहायिकाओं ने भाग लिया. धरना में सेविका व सहायिकाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. तीसरे दिन धरना की अध्यक्षता जिला महासचिव लीलावती देवी ने की.

सभा को संबोधित करते हुए लीलावती देवी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण आंगनबाड़ी कर्मियों का शोषण हो रहा है. वर्ष 2011 के बाद से मानदेय में कोई वृद्धि नहीं हुई है. महज तीन हजार और पंद्रह सौ रुपये की मानदेय पर काम करना पड़ता है. जबकि सरकार के निर्धारित प्रतिदिन की मजदूरी से काफी कम है. दोनों सरकार हमलोगों के साथ भेदभाव कर रही है. हम लोगों की स्थिति दिहाड़ी मजदूरों से भी बदतर है. सभा को जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, प्रेम कुमारी देवी, पुष्पा देवी, सावित्री देवी, सुनीता देवी संगीता देवी, शारदा भारती, आशा कुमारी, शारदा शर्मा रहीं.

Next Article

Exit mobile version