दुकान से उड़ाये लाखों के गहने

डुमरांव : नगर पर्षद क्षेत्र के मुख्य मंडी चौक बाजार में गुरुवार की रात चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़ लाखों रुपये के सोने व चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. इस मामले में पीड़ित दुकानदार बनारसी प्रसाद कारीगर चौक बाजार की दुकान में आभूषण बनाने का काम करते हैं. रात्रि प्रहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 6:50 AM
डुमरांव : नगर पर्षद क्षेत्र के मुख्य मंडी चौक बाजार में गुरुवार की रात चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़ लाखों रुपये के सोने व चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. इस मामले में पीड़ित दुकानदार बनारसी प्रसाद कारीगर चौक बाजार की दुकान में आभूषण बनाने का काम करते हैं.
रात्रि प्रहर दुकान बंद कर घर चले गये. सुबह करीब आठ बजे जब दुकान पर पहुंचे, तो दरवाजे का ताला टूटा देख दंग रह गये.
जब अंदर पहुंचे, तो सारा समान गायब था. यह घटना आग की तरह शहर में फैल गयी और लोगों की भीड़ दुकान के बाहर इकट्ठा हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दिये. पीड़ित के अनुसार कई दुकानदारों के आभूषण तैयार करने का आर्डर मिला था, जिसकी कीमत तीन लाख से अधिक की बतायी जाती है.
पुलिस के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. वहीं, दूसरी ओर मुख्य बाजार में सर्राफा दुकान की चोरी की घटना के बाद पुलिस की रात्रि गश्ती की पोल खुल गयी है. आक्रोशित व्यवसायियों ने कहा कि जिस तरह मजबूत तालों को चोरों ने काट कर घटना को अंजाम दिया है. वैसी स्थिति में शहर भी अब व्यवसायी सुरक्षित नहीं रह गये हैं.

Next Article

Exit mobile version