सूर्य देव का बढ़ने लगा ताप, पंखे व कूलर की बिक्री तेज
बक्सर : शहर में सूर्य देव ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिये हैं. सुबह से ही तेज धूप हो जा रही है और दोपहर होते-होते धूप इतनी तेज हो रही है कि लोगों के बदन में चूभने लगती है. ऐसा हाल तब है, जब गरमी की अभी शुरुआत है. सूर्य देव के तेवर देख […]
बक्सर : शहर में सूर्य देव ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिये हैं. सुबह से ही तेज धूप हो जा रही है और दोपहर होते-होते धूप इतनी तेज हो रही है कि लोगों के बदन में चूभने लगती है.
ऐसा हाल तब है, जब गरमी की अभी शुरुआत है. सूर्य देव के तेवर देख कर लोग जून-जुलाई माह की गरमी का अंदाजा लगाकर अभी से बेचैन हो रहे हैं. गरमी का अभी ही आलम यह है कि लोग सुबह काम के लिए घरों से जल्दी निकल रहे हैं. वहीं, दोपहर में सड़कों पर वाहन की कमी भी होने लगी है. हालत अभी से यह है जिन घरों, दफ्तर आदि में फैन, कूलर एसी की सुविधा है, वहां बिजली गुल होते ही लोगों के पसीने छूटने लगते हैं. शुक्रवार को शहर का अधिकतर तापमान 41 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रिकार्ड किया गया. मौसम के जानकारों की मानें, तो आनेवाले दिनों में गरमी के तेवर और तीखे होंगे और लोगों को इस बार गरमी से काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
स्कूली बच्चों पर आफत : गरमी के चलते स्कूल जानेवालों बच्चों को ज्यादा परेशानी हो रही है. स्वास्थ्य को लेकर अभिभावक बच्चों पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. तेज धूप के कारण बच्चों को गश्त आने का खतरा बढ़ गया है.
इलेक्ट्रिक सामान की बिक्री भी हुई तेज : गरमी के दस्तक देते ही शहर में पंखे, कूलर आदि की बिक्री भी तेज हो गयी है. लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से गरमी से बचने के लिए पंखा कूलर फ्रिज आदि की खरीदारी कर रहे हैं. ज्योति प्रकाश चौक स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान के मालिक संतोष सिंह ने बताया कि गरमी शुरू होते ही फ्रिज, कूलर, पंखे की मांग बढ़ने लगी है. वहीं इन सामान की खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है.