एक पुलिस के भरोसे उत्पाद विभाग का पोस्ट

प्रशासन की सुस्ती का आलम, शराब माफियाओं की बढ़ी सक्रियता चौसा : राज्य में शराब की बिक्री पर पूर्णतः पाबंदी कानून लागू होने के बाद पड़ोसी राज्य से शराब की खेप राज्य में नहीं आ पाये इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा चौसा यादव मोड़ पर बिहार-यूपी बार्डर पर मुफस्सिल थाना के पास चेक पोस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 6:52 AM
प्रशासन की सुस्ती का आलम, शराब माफियाओं की बढ़ी सक्रियता
चौसा : राज्य में शराब की बिक्री पर पूर्णतः पाबंदी कानून लागू होने के बाद पड़ोसी राज्य से शराब की खेप राज्य में नहीं आ पाये इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा चौसा यादव मोड़ पर बिहार-यूपी बार्डर पर मुफस्सिल थाना के पास चेक पोस्ट बनाया गया. यहां पर एक मजिस्ट्रेट व होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया. विगत बीस दिनों से होमगार्ड के जवान हड़ताल पर हैं, जिससे उक्त चेकपोस्ट पर सुरक्षा बलों की कमी के चलते यूपी से आनेवाले राहगीरों व वाहनों की जांच महज कोरम बन कर रह गया है. विगत दस दिनों से चेक पोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट के अलावे मात्र एक विभागीय पुलिस का जवान दिख रहा है.
पुलिस बलों की कमी के चलते इन दिनों चेक पोस्ट महज दिखावा का रह गया है. उक्त चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद विभाग का एक जवान का कहना है कि जवानों की कमी के चलते चेक पोस्ट से गुजरनेवाले वाहनों को जांच के लिए रोकना एक आदमी के बस का नहीं है, फिर भी अपने स्तर से प्रयास किया जा रहा कि कोई भी वाहन अथवा राहगीर बाॅर्डर पार से शराब की खेप नहीं ला सके. पड़ोसी राज्य से आनेवाली वाहनों की समुचित ढंग से जांच नहीं होने से यादव मोड़ पर बना उक्त चेक पोस्ट महज दिखावा बन कर रह गया है. प्रशासन की सुस्ती से शराब माफियाओं की सक्रियता बढ़ती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version