समर स्पेशल में वश नहीं, बाकी में जगह नहीं

परेशानी. शादी की तिथियां तय, पर ट्रेनों में सीट कन्फर्म नहीं होने से परदेशी हलकान बक्सर : जिले में शुभ कार्यों का लगन 14 अप्रैल से शुरू हो रहा है. ऐसे में भारी संख्या में परदेसी बाहर से अपने घर को आते हैं, लेकिन एक बार फिर उनके आने में रेलवे आरक्षण बाधा बन गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 6:52 AM
परेशानी. शादी की तिथियां तय, पर ट्रेनों में सीट कन्फर्म नहीं होने से परदेशी हलकान
बक्सर : जिले में शुभ कार्यों का लगन 14 अप्रैल से शुरू हो रहा है. ऐसे में भारी संख्या में परदेसी बाहर से अपने घर को आते हैं, लेकिन एक बार फिर उनके आने में रेलवे आरक्षण बाधा बन गया है. होली, दीपावली, छठ की तरह ही अभी ट्रेनों में आरक्षण को लेकर मारामारी है.
देश के अलग-अलग जगहों से आनेवाली ट्रेनों में महीने तक टिकट उपलब्ध नहीं है. ऐसे में परिजनों को उनके परिवारवालों की आने की चिंता सताने लगी है. रेलवे के नये नियम के तहत अगर आपका टिकट वेटिंग है और वो कन्फर्म नहीं हुआ, तो उस रूट के दूसरे ट्रेन में यात्री को सीट दी जायेगी, लेकिन इसके लिए उस ट्रेन में सीट उपलब्ध होना जरूरी है. ऐसे में जब सभी ट्रेनों में आरक्षण लगभग एक महीने से अधिक समय तक उपलब्ध नहीं है, तो इस नियम का फायदा भी यात्रियों को मिलता नहीं दिख रहा है. वहीं, समर एक्सप्रेस ट्रेन की बात करें, तो दिल्ली से बक्सर एक समर स्पेशल ट्रेन हफ्ते में एक दिन चल रही है, लेकिन इस ट्रेन के सभी कोच ऐसी हैं. इसके कारण इस ट्रेन का किराया भी अधिक है. किराया अधिक होने के कारण यात्री इस ट्रेन से यात्रा करने से कतरा रहे हैं.
ट्रेनों में आरक्षण की स्थिति : ट्रेनों में भीड़ इस कदर है कि स्लीपर कोचों का हाल भी जनरल डिब्बों की भांति हो गया है. बक्सर से नयी दिल्ली जानेवाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों के स्लीपर कोच में शुक्रवार को वेटिंग 100 से बढ़ गया. जबकि थर्ड एसी में प्रतीक्षा सूची 300 के पार पहुंच गयी है. दिल्ली जानेवाली 12505 नार्थ इस्ट एक्सप्रेस, 14055 ब्रह्मपुत्र मेल, 13291 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 15055 ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस, 12401 मगध एक्सप्रेस, 13483 फरक्का एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी में भी 25 मई तक सीट कन्फर्म नहीं है. दिल्ली जानेवाली विभिन्न ट्रेनों की स्थिति यहीं रही.
दिल्ली रूट पर दो महीने नहीं है कन्फर्म सीट : दिल्ली रूट की ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ के कारण बक्सर आनेवाली आनंद विहार गरीब रथ में भी प्रतीक्षा सूची काफी लंबी रही. वहीं 12402 मगध एक्सप्रेस, 13008 उधान आभा तूफान एक्सप्रेस, 14484 फरक्का एक्सप्रेस, 15483 महानंदा एक्सप्रेस के स्लीपर और थर्ड एसी श्रेणी में लंबी प्रतीक्षा सूची रही. इसके अलावा दिल्ली से आनेवाली 12506 नार्थ इस्ट एक्सप्रेस, 14056 ब्रह्मपुत्र मेल, 13292 श्रमजीवी एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी में भी यह स्थिति पूरे मई महीने भर है. दिल्ली से बक्सर को आनेवाली सभी आठ ट्रेनों में एक्सप्रेस के स्लीपर में प्रतीक्षा सूची 300 के पार है. दो महीने तक किसी भी ट्रेन में कन्फर्म सीट नहीं है.
मुंबईवालों को परेशानी ज्यादा
मुंबई जानेवाले यात्रियों को ज्यादा फजीहत झेलनी पड़ रही है. इसका कारण यह है कि मुंबई जाने के लिए बक्सर स्टेशन पर महज तीन गाड़ियों का ठहराव है. 13201 राजेंद्र नगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल को जानेवाली ट्रेन में 13 अप्रैल तक लंबी प्रतीक्षा सूची की स्थिति है.
वहीं, 12142 पाटलिपुत्रा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जानेवाली पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस में 23 अप्रैल तक 288 वेटिंग लिस्ट है. सबसे बदतर स्थिति भागलपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में रही. यह ट्रेन लंबी दूरी की होने वजह से हमेशा भीड़ रहती है. इसमें आठ मई तक कन्फर्म सीट नहीं है. मुंबई, पुणे, जयपुर, चेन्नई की ओर जानेवाली ट्रेनें भी यात्रियों से ठसाठस रही. शाम को भागलपुर लोकमान्य तिलक छूटने के वक्त यात्रियों की भीड़ से बक्सर स्टेशन पर खड़े होने को भी जगह नहीं रही.

Next Article

Exit mobile version