औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गायब मिले नौ पदाधिकारी

डीएम रमण कुमार ने किया विभागों का औचक निरीक्षण बक्सर : जिलाधिकारी रमण कुमार ने शनिवार को समाहरणालय परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्हें विभिन्न शाखाओं से नौ अधिकारी व कर्मचारी गायब मिले. डीएम ने सभी का अनुपस्थित दिवस का वेतन रोक दिया और दो दिनों के अंदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 4:07 AM

डीएम रमण कुमार ने किया विभागों का औचक निरीक्षण

बक्सर : जिलाधिकारी रमण कुमार ने शनिवार को समाहरणालय परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्हें विभिन्न शाखाओं से नौ अधिकारी व कर्मचारी गायब मिले. डीएम ने सभी का अनुपस्थित दिवस का वेतन रोक दिया और दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया. साथ शाखाओं के वरीय पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे अपने कार्यालय कर्मियों की उपस्थिति पंजी की नियमित जांच करें. डीएम के निरीक्षण के दौरान
समाहरणालय परिसर में अफरातफरी का माहौल रहा. औचक निरीक्षण में निकले जिलाधिकारी को जिला बाल संरक्षण इकाई में जहां बाल संरक्षण पदाधिकारी आलोक रंजन गायब मिले. वहीं, सामान्य शाखा के लिपिक अशोक कुमार राम व जन शिकायत कोषांग की लिपिक कृष्णावती देवी अनुपस्थित पायी गयीं. जिला परिवहन शाखा में दो डाटा एंट्री ऑपरेटर पप्पू कुमार व जगजीवन कुमार भी अनुपस्थित मिले.
10 मार्च को भी गायब थे वरीय लेखा पदाधिकारी : जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के वरीय लेखा पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार अपनी लेटलतीफी से बाज नहीं आ रहे हैं. जिलाधिकारी के द्वारा 10 मार्च को किये गये औचक निरीक्षण के दौरान भी वरीय लेखा पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ड्यूटी से गायब पाये गये थे. इसे डीएम ने काफी गंभीरता से लिया है. निरीक्षण के क्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी रविरंजन व विनय कृष्ण नदारद थे. डीएम ने निरीक्षण में पाया कि जिला आपूर्ति शाखा की लिपिक रेणु शर्मा भी ड्यूटी नहीं आयी थीं. डीएम ने इन सभी का अनुपस्थित दिवस का वेतन रोक दिया तथा दो दिनों के स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version