लूट की योजना बनाते तीन लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे

बक्सर : बक्सर के भोजपुर ओपी पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी लूट की घटना होते-होते बच गयी. पुलिस ने रविवार को गोपाल डेरा गांव के समीप छापेमारी कर लूट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए तीन अपराधियों को धर दबोचा. पकड़े गये अपराधियों के पास से हथियार और कारतूस बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 3:59 AM

बक्सर : बक्सर के भोजपुर ओपी पुलिस की सक्रियता से एक बड़ी लूट की घटना होते-होते बच गयी. पुलिस ने रविवार को गोपाल डेरा गांव के समीप छापेमारी कर लूट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए तीन अपराधियों को धर दबोचा. पकड़े गये अपराधियों के पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं, जिनसे पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा पूछताछ कर रहे हैं.

पुलिस को अनुमान है कि इनकी गिरफ्तारी से कई कांडों का खुलासा हो सकता है. इस संबंध में एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से भोजपुर ओपी के गोपाल डेरा गांव में अपराधी इकट्ठा हो रहे हैं. सूचना मिलने के साथ ही डुमरांव एसडीपीओ कमलापति सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गयी,
जहां से तीन अपराध कर्मियों को लूट की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों पर कई मामले भी दर्ज हैं. पुलिस फिलहाल उनसे पूछताछ कर गिरोह में शामिल बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. अनुसंधान बाधित न हो इसके लिए पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार रही है.
पकड़े गये लुटेरों के पास से हथियार और कारतूस बरामद
किसी लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे लुटेरे
एसपी लुटेरों से कर रहे पूछताछ, कई कांडों का होगा खुलासा

Next Article

Exit mobile version