हत्या की योजना बना रहे 5 खूंखार अपराधी गिरफ्तार, हथियार, तीन बाइक और स्कॉर्पियो बरामद

डुमरांव: नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के गोपाल डेरा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर संदीप यादव गिरोह के 5सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गांव के मंदिर के समीप रविवार की शाम करीब 20-22 अपराधी हथियारों से लैस होकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 7:08 PM

डुमरांव: नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के गोपाल डेरा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर संदीप यादव गिरोह के 5सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गांव के मंदिर के समीप रविवार की शाम करीब 20-22 अपराधी हथियारों से लैस होकर बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने मौके से हथियार, जिंदा कारतूस, बाइक व स्कॉर्पियो वाहन सहित मोबाइल बरामद किया है. बताया जाता है कि पुलिस से घिरता देख कई अपराधी हवा में गोलियां चलाते हुए फरार होने में सफल रहे. पुलिस अन्य अपराधियों की सुराग में लगी है. डीएसपी कमलापति सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बड़ी संख्या में अपराधी गोपाल डेरा गांव में इकट्ठा होकर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं.उसकेबाद, पुलिसने टीम गठित कर वहां घेराबंदी शुरू कर दी. डीएसपी ने बताया कि पुलिस को देख कई अपराधी फरार होने में सफल रहें.

पांच अपराधी गिरफ्तार

मौके से पुलिस ने मिथिलेश पासवान बुधनपुरवा बक्सर, दिवाकर यादव, औद्योगिक थाना बक्सर, सुदामा सिंह बुधनपुरवा बक्सर, सहेन्द्र सिंह, बुधनपुरवा बक्सर और गुड्डू यादव, गोपालडेरा को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने किसी की हत्या करने की योजना की बात कबूल किया है. इसमें दो अपराधी पूर्व में भी कई बार जेल की हवा खा चुके है. पुलिस की मानें तो गोपालडेरा गांव में इन अपराधियों की दहशत फैलाने की योजना थी.लेकिनपुलिस ने उनके मंसूबे परपानी फेर दिया. पुलिस के अनुसार अपराध जगत के मोस्ट वांटेड अपराधी संदीप यादव के भाई द्वारा इन अपराधियों को गांव में बुलाया गया था.

हथियार और वाहन बरामद

दहशत फैलाने की नियत से अधिकांश अपराधी हथियारों के जखीरे के साथ शामिल हुए थे. पुलिस के अनुसार भागने के दौरान कई अपराधी हवा में गोलियां चलायी. हालांकि, पुलिस टीम को अंदेशा नहीं था कि इतनी बड़ी संख्या में अपराधी वहां बैठे हुए हैं. पुलिस को घटना स्थल से दो कारतूस का खोखा भी बरामद हुआ है.

Next Article

Exit mobile version