अपराधियों की गोलियों से थर्राया बक्सर का लक्ष्मण डेरा गांव, तीन की हत्या, दहशत में ग्रामीण

बक्सर: गुरुवार देर रात जिले के राजपुर थाना क्षेत्र का लक्ष्मण डेरा गांव अपराधियों की गोलियों से थर्रा उठा. प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों ने गांव के ही तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. फायरिंग की आवाज सुनते ही गांव के लोग दहशत में आ गए. घटना देर रात करीब साढ़े दस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 9:51 AM

बक्सर: गुरुवार देर रात जिले के राजपुर थाना क्षेत्र का लक्ष्मण डेरा गांव अपराधियों की गोलियों से थर्रा उठा. प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों ने गांव के ही तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. फायरिंग की आवाज सुनते ही गांव के लोग दहशत में आ गए. घटना देर रात करीब साढ़े दस बजे की है.

घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजपुर थाने को दी. घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद मौके पर तीन थानों की पुलिस पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी. घटनास्थल पर जिले के एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा व डीएसपी शैशव यादव के अलावा इटाढ़ी थाना, धनसोई थाना, बक्सर मुफस्सिल थाना व भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचे.

इस वारदात को लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके की घेराबंदी कर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. राजपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की हत्या हुई है. अभी तक हत्या किन कारणो से हुई है इसका पता नहीं चल पाया है.

मृतकों के नाम मनोज सिंह, रामबचन राजभर, संतोष राजभर हैं.

मालूम हो कि 26 जून वर्ष 2010 में राजपुर थाना के लक्ष्मणडेरा गांव में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी सुरेश राजभर समेत उसके 6 साथी मारे गए थे. सूत्रों की मानें तो उस मुठभेड़ मामले में संतोष राजभर को ही पुलिस मुखबिरी का आरोपी माना जा रहा था. उस घटना के बाद वर्चस्व को लेकर हमेशा तनाव रहता है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चर्चा का विषय बन गया है.

Next Article

Exit mobile version