बक्सर: पटरियों की ज्वाइंट पर सिक्का डाल कर लूटी गयी राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों को नशीला पाउडर सुंघाया गया था. इस बात का खुलासा पुलिस की पूछताछ में हुआ है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से आधा किलो से अधिक नशीला पाउडर बरामद किया गया है. लखनऊ रेल पुलिस महानिदेशक गोपाल गुप्ता के निर्देश पर गोरखपुर रेल डीएसपी, बलिया व मुगलसराय जीआरपी इंचार्ज व इलाहाबाद रेल थाना इंस्पेक्टर को लगाया गया था. जांच टीम ने लुटेरों की निशानदेही पर नशीला पाउडर बरामद किया. बताया जाता है कि कांड के मास्टरमाइंड फतेह हुसैन उर्फ सावन बाबा के पास से 140 ग्राम नशीला पाउडर, 1 मोबाइल, 1 पावरबैंक, पांच हजार 50 रुपये, ओमप्रकाश के पास से 150 ग्राम नशीला पाउडर, 1 मोबाइल, 48 सौ रुपये, आर्टिफिशियल ज्वेलरी तथा चार्जर, चन्दन कुमार के पास से 120 ग्राम नशीला पाउडर, एक लेडीज पर्स व 62 सौ रुपये नकदी तथा राजा के पास से 125 ग्राम नशीला पाउडर, एक लेडीज पर्स, 53 सौ रुपये नगद बरामद किये गए. वहीं लूट के जेवरात खरीदने वाले स्वर्ण दुकानदार किशन सोनी के पास से 12 ग्राम सोना, 3 सोने की टिकुली, 1 चेन व एक झुमका बरामद किया गया है.
पांच घंटे तक हुआ मंथन, कैसे रोकी जाये दुर्घटना
बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी में जुटे रेल मंत्रालय को सिक्का रखकर ट्रेन लूटने वालों ने बड़ी चुनौती दे डाली है. इस समस्या से निदान के लिए यूपी व बिहार के रेल अधिकारियों ने पांच घंटे तक माथापच्ची की. मीटिंग में मुगलसराय डीआरएम एसके पंकज, इलाहाबाद के रेल एसपी कपीन्द्र कुमार सिंह, पटना रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा, गोरखपुर रेल डीएसपी त्रिपुरारी पांडेय, दानापुर कमांडेंट चंद्रमोहन मिश्रा, दानापुर रेल डीएसपी विपिन कुमार, मुगलसराय जीआरपी इंचार्ज राजेंद्र कुमार, गया रेल इंस्पेक्टर सुशील कुमार व सासाराम के इंस्पेक्टर अजय कुमार व अन्य थे. कांड का उद्भेदन करने वाली टीम को पुरस्कृत करने का निर्णय भी बैठक में लिया गया.
क्या थी पूरी घटना ?
दिल्ली से पटना जा रही 12310 अप राजधानी एक्सप्रेस को 9 अप्रैल की सुबह लूट लिया गया था. लूट की यह घटना उत्तर प्रदेश और बिहार के बॉर्डर से लगे गहमर रेलवे स्टेशन के पास हुई थी. हथियारों से लैस बदमाशों ने ट्रेन की ए 4, बी 7 और बी 8 कोच को निशाना बनाया था. राजधानी एक्सप्रेस में लूट की इस वारदात के बाद ट्रेन के एस्कॉर्ट दस्ते को निलंबित कर दिया गया था. ट्रेन की सुरक्षा में तैनात दस्ते में एक एएसआई समेत 6 जवान शामिल थे. वहीं कोच अटेंडेंट संजय पासवान को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी थी.