राज्य मुख्यालय ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

अांबेडकर जयंती मनाने पर हुई थी दलित की हत्या मृतक के पुत्र के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज राजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के खीरी गांव में शुक्रवार की देर शाम हुई कमता की हत्या के मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, पुलिस इस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 6:19 AM

अांबेडकर जयंती मनाने पर हुई थी दलित की हत्या

मृतक के पुत्र के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज
राजपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के खीरी गांव में शुक्रवार की देर शाम हुई कमता की हत्या के मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, पुलिस इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. इस घटना के बाद कामता राम के परिजन सहमे हुए हैं. राजपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि कामता राम के पुत्र के बयान पर तीन आरोपित मंतोष तिवारी, संतोष तिवारी और धनजी तिवारी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक आरोपित धनजी तिवारी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. वहीं, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
अांबेडकर जयंती मनाने को लेकर दोनों में विवाद शुरू हुआ और मंतोष ने गोली मार दी. बता दें कि शुक्रवार की देर शाम पैसे की लेन-देन को लेकर खीरी गांव के रहनेवाले कामता राम को गांव के रहनेवाले मंतोष तिवारी ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. सूत्रों की मानें तो अंबेडकर जयंती मनाने पर दलित की गोली मारकर हत्या मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य मुख्यालय ने जिला पुलिस को 24 घंटे के अंदर आरोपितों को गिरफ्तार कर मुख्यालय को रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version