कौशल विकास से युवाओं की बदल रही तकदीर

अबतक दो छात्रों को मिली नौकरी ,हर तरह के मिल रहे ज्ञान ब्रह्मपुर : युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए चलाये जा रहे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास से युवाओं की तकदीर बदलने लगी है. ब्रह्मपुर प्रखंड के अब तक दो छात्रों को रोजगार भी मिल चुका है. प्रखंड के गौरीशंकर काॅलेज में चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 7:15 AM

अबतक दो छात्रों को मिली नौकरी ,हर तरह के मिल रहे ज्ञान

ब्रह्मपुर : युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए चलाये जा रहे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास से युवाओं की तकदीर बदलने लगी है. ब्रह्मपुर प्रखंड के अब तक दो छात्रों को रोजगार भी मिल चुका है. प्रखंड के गौरीशंकर काॅलेज में चल रहे कौशल विकास केंद्र के कुशल युवा कार्यक्रम के प्रथम बैच के दो पूर्ववर्ती छात्रों को प्रशिक्षक के रूप में रोजगार मिला है. मालूम हो कि कुशल युवा केंद्र ब्रह्मपुर के प्रथम वर्ष के छात्र मुकेश कुमार एवं छात्रा सुनीता कुमारी को प्रशिक्षक के रूप में नौकरी मिली है.
दोनों ही छात्र-छात्राएं स्थानीय ब्रह्मपुर गांव के निवासी हैं. केंद्र संचालक इंजीनियर अरविंद कुमार तिवारी ने बताया कि दूसरे बैच का प्रारंभ एक अप्रैल से हुआ है, जिसमें 80 छात्र-छात्राओं का नामांकन किया गया है, जिन्हें बीस-बीस छात्रों का एक समूह बनाकर स्किल डेवलपमेंट, कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं इंगलिश स्पोकेन संबंधी पढ़ाई करायी जा रही है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर सुनीता कुमारी ने बताया कि बीएससी ऑनर्स करने के बाद विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. इस बीच कुशल युवा केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर इसी केंद्र पर प्रशिक्षक बनने का मौका मिला. यह बहुत खुशी की बात है गांव देहात के छात्र-छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री द्वारा चलायी जा रहे यह महत्वाकांक्षी योजना युवाओं के स्वावलंबन के लिए बेहतर साबित हो रही है. यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा देश के किसी भी कोने में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version