गोपाल डेरा कांड का आरोपित दबोचा गया

डुमरांव : नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के गोपाल डेरा कांड से जुड़े आरोपित को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपित नावाडेरा गांव के सोनू यादव बताया जाता है. पुलिस के अनुसार आरोपित की गिरफ्तारी उसके घर से छापेमारी के दौरान की गयी है. हालांकि पुलिस अन्य आरोपितों के ठिकाने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 7:18 AM

डुमरांव : नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के गोपाल डेरा कांड से जुड़े आरोपित को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपित नावाडेरा गांव के सोनू यादव बताया जाता है. पुलिस के अनुसार आरोपित की गिरफ्तारी उसके घर से छापेमारी के दौरान की गयी है. हालांकि पुलिस अन्य आरोपितों के ठिकाने पर छापेमारी करने में जुटी है.

थानाध्यक्ष कुणालचंद सिंह ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज गया है. अन्य फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. गौरतलब हो कि गोपाल डेरा गांव में नौ अप्रैल की देर शाम करीब 20 की संख्या में अपराधी हत्या व दहशत फैलाने की योजना बना रहे थे. इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस को देख अपराधी भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से संदीप गिरोह के मिथिलेश पासवान, दिवाकर यादव, सुदामा सिंह, सहेंद्र सिंह व गुड्डू यादव को गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version