असामाजिक तत्वों ने फसल में लगायी आग
ग्रामीणों की सहायता से आग पर पाया गया काबू बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव में असामाजिक तत्वों ने तीन बीघे खेत में लगी गेहूं की फसल में आग लगा दी. इस आगजनी में मुकेश पाठक के हजारों रुपये मूल्य की फसल जल कर खाक हो गयी. ग्रामीणों की सहायता से आग पर […]
ग्रामीणों की सहायता से आग पर पाया गया काबू
बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव में असामाजिक तत्वों ने तीन बीघे खेत में लगी गेहूं की फसल में आग लगा दी. इस आगजनी में मुकेश पाठक के हजारों रुपये मूल्य की फसल जल कर खाक हो गयी. ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने खेत में रखे गेहूं की फसल में आग लगा दी. देखते-ही-देखते आग की चपेट में आकर तीन बीघे की फसल जल कर खाक हो गयी. इसे लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए
आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच करते हुए अगलगी की घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है. वहीं, दूसरी तरफ नावानगर थाना क्षेत्र में शॉर्ट-सर्किट से निकली चिनगारी से आग लग गयी, जिसमें 10 कट्ठा गेहूं की फसल जल कर खाक हो गयी. विदित हो कि अब तक अगलगी में लाखों रुपये मूल्य की फसल जल कर खाक हो चुकी है.