बक्सर : आतंक का पर्याय बने पोखरहा का सीरियल किलर श्रीकांत अरेस्ट

बक्सर : पोखरहा का सीरियल किलर श्रीकांत पांडेय मंगलवार को बगेन पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस उसे गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार की थी. पूछताछ के दौरान जब श्रीकांत ने एक-एक मामले का खुलासा किया, तो पल भर के लिए पुलिस के भी होश उड़ गये. सीरियल किलर ने एक नहीं, बल्कि पांच-पांच हत्याओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 1:11 AM

बक्सर : पोखरहा का सीरियल किलर श्रीकांत पांडेय मंगलवार को बगेन पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस उसे गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार की थी. पूछताछ के दौरान जब श्रीकांत ने एक-एक मामले का खुलासा किया, तो पल भर के लिए पुलिस के भी होश उड़ गये. सीरियल किलर ने एक नहीं, बल्कि पांच-पांच हत्याओं से अपने हाथों को लाल किया है. पांडेय की दहशत इस कदर पोखरहा में कायम है कि लोग कुछ भी बोलने से डरते हैं. कुख्यात श्रीकांत पांडेय पर सुरेश पांडेय, रामनाथ पांडेय, काशीनाथ पांडेय, स्वामीनाथ पांडेय, चुनमुन पांडेय के हत्या के साथ-साथ रेप के भी मामले दर्ज हैं. बगेन थाना प्रभारी श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि एक मामले में इसे सजा भी हुई थी.

सजा पूरी होने के बाद जेल से रिहा हुआ था. इस पर गांव के ही पांच लोगों के हत्या करने का आरोप है. उन्होंने बताया कि गांव में ही चोरी करने के दौरान विरोध करने पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद 1989 में सुरेश पांडेय की हत्या कर सनसनी फैला दी थी. दो साल बाद 1991 में गांव के ही एक और व्यक्ति की हत्या की, जिसमें गवाह मृतक का भाई काशीनाथ पांडेय था. 1992 में दिनदहाड़े काशीनाथ पांडेय की भी गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में उस पर प्राथमिकी नहीं दर्ज हुई थी. पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष उसने स्वीकार की है.
गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार हुआ श्रीकांत
सोमवार को ट्रैक्टर ले जाने के दौरान उपजे विवाद में श्रीकांत पांडेय और राजकुमार यादव के बीच गोलीबारी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए श्रीकांत पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इससे पूछताछ की, तो कई हत्याओं का मामला भी खुल कर सामने आ गया. सभी मामले ब्रह्मपुर और बगेन थाने में दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. बता दें कि गांव में इसका दहशत कायम था, जिस कारण ग्रामीण कुछ भी बोलने से डरते थे.

Next Article

Exit mobile version