बिहार : RJD विधायक ने दी ब्रह्मपुर सीओ को चेंबर में घुसकर जान से मारने की धमकी, पढ़ें पूरा मामला
बक्सर (ब्रह्मपुर) : ब्रह्मपुर के राजद विधायक शंभुनाथ यादव ने सीओ को जान से मारने धमकी दी है. धमकी मिलने के बाद सीओ भगवान सिंह ने ब्रह्मपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार राजद विधायक शंभुनाथ यादव से ब्रह्मपुर के अग्निपीड़ित परिवार के लोगों ने […]
बक्सर (ब्रह्मपुर) : ब्रह्मपुर के राजद विधायक शंभुनाथ यादव ने सीओ को जान से मारने धमकी दी है. धमकी मिलने के बाद सीओ भगवान सिंह ने ब्रह्मपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार राजद विधायक शंभुनाथ यादव से ब्रह्मपुर के अग्निपीड़ित परिवार के लोगों ने शिकायत की थी कि सीओ मुआवजा नहीं दे रहे हैं. शिकायत मिलने के साथ ही विधायक ने अपना आपा खोते हुए सीओ के सरकारी मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दे डाली. उन्होंने यहां तक कह डाला कि तुम्हें चैंबर से खींच कर तुम्हारी हत्या कर दी जायेगी. इस धमकी के बाद से ही सीओ पूरी तरह से डरे और सहमे हुए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद से बुधवार को काफी देर तक प्रखंड कार्यालय में अफरातफरी का माहौल कायम रहा. सीओ ने बताया कि विधायक द्वारा इस तरह की यह दूसरी घटना है.