बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

चोरी की बाइक बरामद सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी बक्सर/चौगाईं : मुरार थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को धर दबोचा. पकड़े गये सदस्यों के पास से चोरी की दो बाइकें भी बरामद हुई हैं. पुलिस चोरों से पूछताछ कर गिरोह में शामिल सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 7:51 AM
चोरी की बाइक बरामद सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
बक्सर/चौगाईं : मुरार थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को धर दबोचा. पकड़े गये सदस्यों के पास से चोरी की दो बाइकें भी बरामद हुई हैं. पुलिस चोरों से पूछताछ कर गिरोह में शामिल सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. पकड़े गये चोरों में कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार गांव निवासी रामनाथ यादव का पुत्र धनराज यादव तथा चौगाईं गांव का टुनटुन कमकर का पुत्र मनीष कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार मनीष पर चोरी के साथ-साथ कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. इस संबंध में मुरार थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि चार दिन पहले चौगाईं गांव के शशि शेखर सिंह के दरवाजे से और सोनू सिंह के घर के पास से बाइक की चोरी हुई थी, जिसे लेकर मामला दर्ज कराया गया था.
जिसके बाद से ही बाइक चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई थी. पुलिस को जैसे ही इनपुट मिला कि चोरी की गयी बाइकें छतनवार गांव के रामनाथ यादव के यहां रखी हुईं हैं. पुलिस ने छापेमारी कर वहां से चोरी की बाइकों के साथ धनराज यादव को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं गांव निवासी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान दोनों ने अब तक कई बाइकों की चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.चोरी की गयी बाइक को बाइक चोर गिरोह के सदस्य यूपी में ले जाकर बेच देते थे. इसके साथ ही मिले पैसे से ऐयाशी करते थे.
पुलिस फिलहाल इन लोगों से पूछताछ कर बाइक चोर गिरोह के मास्टर माइंड की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. मुरार थानाध्यक्ष ने बताया कि एक ठेकेदार से रंगदारी मांगने के मामले में पहले ही मनीष को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जो फिलहाल जमानत पर रिहा होकर बाहर आया था, जिसके बाद से गिरोह बनाकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

Next Article

Exit mobile version