हत्याकांड के आरोपित की गिरफ्तारी को ले यूपी में छापेमारी
बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मण डेरा गांव में हुए हत्या के मामले में आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर यूपी के कई जगहों पर छापेमारी की गयी है. छापेमारी के दौरान किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. हालांकि पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश बनाये हुए हैं. थाना प्रभारी राकेश […]
बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मण डेरा गांव में हुए हत्या के मामले में आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर यूपी के कई जगहों पर छापेमारी की गयी है. छापेमारी के दौरान किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. हालांकि पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश बनाये हुए हैं. थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान टीम का गठन किया गया है,
जो आरोपित के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही घटना में शामिल आरोपित की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. इधर घटना के बाद से ही पुलिस गांव में कैंप किये हुए है. विदित हो कि 13 अप्रैल को हथियार बंद अपराधियों ने राम बचन राय, मनोज राय, संतोष राजभर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.