profilePicture

उधार नहीं देने पर मारी थी गोली

व्यवसायी हत्याकांड का हुआ खुलासा, अपराधी ने कबूल किया जुर्म 11 जुलाई, 2015 को दुकानदार की गोली मारकर की गयी थी हत्या बक्सर : ब्रह्मपुर में उधार नहीं देने पर किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्याकांड में गिरफ्तार सुरेंद्र नोनिया ने जब मामले का खुलासा किया, तो पुलिस भी एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2017 12:09 AM

व्यवसायी हत्याकांड का हुआ खुलासा, अपराधी ने कबूल किया जुर्म

11 जुलाई, 2015 को दुकानदार की गोली मारकर की गयी थी हत्या
बक्सर : ब्रह्मपुर में उधार नहीं देने पर किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्याकांड में गिरफ्तार सुरेंद्र नोनिया ने जब मामले का खुलासा किया, तो पुलिस भी एक पल के लिए उसकी बात सुन कर सन्न रह गयी. उधार देने से इनकार करने पर व्यवसायी उदय शंकर साह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उस वक्त व्यवसायी के परिजन ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. मामले के खुलासे को लेकर जब पुलिस अनुसंधान करनी शुरू की, तो इसमें दो लोगों का नाम आया, जिसके बाद पुलिस ने सबसे पहले ललन जी का डेरा निवासी मुन्ना चौहान को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार मुन्ना चौहान ने बताया कि हत्या में सुरेंद्र नोनिया भी था, लेकिन मुन्ना चौहान की गिरफ्तारी के बाद से ही सुरेंद्र फरार चल रहा था. ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि 11 जुलाई 2015 को दुकानदार की गोली मारकर हत्या की गयी थी. घटना के बाद से ही सुरेंद्र फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई थी. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि व्यवसायी हत्याकांड का आरोपित सुरेंद्र नोनिया सूरत से अपने गांव ललन जी का डेरा आया हुआ है. छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान हत्या में शामिल होने की बात कबूल की है. इसके साथ ही बताया कि उधार नहीं देने पर व्यवसायी उदय शंकर साह की गोली मारकर हत्या की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version