स्टेशन पर महिला का चेन छीना
मुगलसराय जानेवाली पैसेंजर ट्रेन में दिया वारदात को अंजाम बक्सर : नगर के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय एक महिला का मंगलसूत्र व चेन उचक्के ने उड़ा लिया. हालांकि संयोग बढ़िया था कि महिला को चेन छीनने का आभास होने पर उसमें लगा लॉकेट बच गया. घटना रविवार सुबह की है. महिला के […]
मुगलसराय जानेवाली पैसेंजर ट्रेन में दिया वारदात को अंजाम
बक्सर : नगर के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय एक महिला का मंगलसूत्र व चेन उचक्के ने उड़ा लिया. हालांकि संयोग बढ़िया था कि महिला को चेन छीनने का आभास होने पर उसमें लगा लॉकेट बच गया. घटना रविवार सुबह की है. महिला के परिवार के लोग स्टेशन स्थित जीआरपी थाना पर तहरीर देने पहुंचे, तो वहां के जवानों ने उसे लेने से मना कर दिया.
मुगलसराय के सलेमगढ़ बाजार की अंजू जायसवाल नगर के सोहनीपट्टी में अपने मायके आयी थीं. रविवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह अपने भाइयों के साथ नगर के रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं. वह पटना से मुगलसराय जानेवाली पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थीं, तभी किसी ने उनके गले से सोने की चेन में लगा मंगलसूत्र छीन लिया.
अंजू,उनके भाई और सहयात्रियों ने काफी तलाशा, पर चेन छीननेवाला नहीं दिखा. अंजू ट्रेन में बैठकर चली गयी. उनके भाई रेलवे स्टेशन परिसर में जीआरपी थाने में सूचना देने पहुंचे ,तो वहां मौजूद जवानों ने शिकायत को नहीं सुना. जवानों का कहना है कि उचक्के के बारे में सुराग लगाया जा रहा है. उसका पता चल जाने पर कार्रवाई की जायेगी.