15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर व राजपुर में भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद

चोरी की गाड़ी के साथ राजपुर से तस्कर भी हुआ गिरफ्तार बक्सर/राजपुर : बक्सर के औद्योगिक थाना पुलिस ने गुरुवार को भटवलिया के समीप छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब की खेप को जब्त किया. इस दौरान पुलिस को देखते ही गाड़ी को खड़ी कर तस्कर फरार हो गया. पुलिस ने जब वाहन की जांच […]

चोरी की गाड़ी के साथ राजपुर से तस्कर भी हुआ गिरफ्तार

बक्सर/राजपुर : बक्सर के औद्योगिक थाना पुलिस ने गुरुवार को भटवलिया के समीप छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब की खेप को जब्त किया. इस दौरान पुलिस को देखते ही गाड़ी को खड़ी कर तस्कर फरार हो गया. पुलिस ने जब वाहन की जांच की तो 17 कार्टन शराब बरामद हुए.
वहीं दूसरी तरफ राजपुर थाना पुलिस ने भी देवलपुल के समीप छापेमारी कर एक मारुति कार से 580 बोतल शराब बरामद किया है. राजपुर पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. जिसकी निशानदेही पर धंधे में शामिल तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर शराब लेकर बक्सर आ रहे हैं. सूचना मिलने के साथ ही औद्योगिक थानाध्यक्ष शिव नारायण राम और राजपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर अलग-अलग जगहों पर
छापेमारी की गयी. जहां से औद्योगिक थाना क्षेत्र के भटवलिया के समीप से एक इनोवा गाड़ी में रखे 17 कार्टन से 816 शराब की बोतलें बरामद हुई. जबकि देवलपुल के समीप से एक कार से 580 बोतल शराब बरामद हुआ. इस दौरान नावानगर निवासी शराब कारोबारी संतोष साह को गिरफ्तार किया. जबकि उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा.
छापेमारी के दौरान इनोवा और मारुति कार हुई जब्त
शराब बरामदगी के दौरान तस्करी में इस्तेमाल किये जाने वाले दो वाहनों को भी पुलिस ने जब्त किया है. जब्त वाहनों से ही शराब बरामद हुआ है. पुलिस वाहनों की जांच करने में जुटी हुई है. इस संबंध में औद्योगिक थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी चोरी की भी हो सकती है. हालांकि इसकी जांच की जा रही है. तस्कर खासकर चोरी की ही गाड़ी से मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं. दोनों गाड़ियों पर यूपी का नंबर अंकित है. विदित हो कि इसके पहले भी भारी मात्रा में राजपुर से शराब बरामद हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें