भोजपुरी भाषा को मिले सम्मान : विधायक
डुमरांव : प्रखंड के कोरानसराय स्थित माॅर्डन राइस मिल के परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम चैता का सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन भोजपुरी सम्राट सह भाजपा दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष मुख्य अतिथि गायक भरत शर्मा व्यास ने किया. संचालन सौरभ तिवारी ने किया. कार्यक्रम की […]
डुमरांव : प्रखंड के कोरानसराय स्थित माॅर्डन राइस मिल के परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम चैता का सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन भोजपुरी सम्राट सह भाजपा दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष मुख्य अतिथि गायक भरत शर्मा व्यास ने किया. संचालन सौरभ तिवारी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत में आये हुए गायक अतिथि कमलवास कुंवर, स्वामीनाथ को मुख्य अतिथि के द्वारा फूल माला व पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सदर विधायक श्री तिवारी ने भोजपुरी संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे इस भोजपुरी मिट्टी की खुशबू पूरे विश्व में फैली है.
जिसे भिखारी ठाकुर के बाद भरत शर्मा ने अपने गीत के माध्यम से पूरे विश्व के पटल पर पहुंचाने का काम किया. उन्होंने कहा की भोजपुरी भाषा को सम्मान मिलना चाहिए, हम सभी मिल कर भोजपुरी लोक संगीत को अश्वलीलता से बचाने का प्रयास करे तो मैं आशा करता हूं कि जल्द ही आठवीं सूची में भोजपुरी भाषा शामिल हो जायेगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध गायक गोपाल राय ने कहा कि भाईचारा को मजबूत बनाने के लिए इस तरह का आयोजन हमेशा से ही अपनी खुशबू बिखेरती रही है.
जो भोजपुरी भाषा की पहचान को ताकत दिलाती है. कार्यक्रम के दौरान गायक कमलबास कुंवर, स्वामीनाथ आदि कलाकारो ने अपने चैता गीत से रातभर हमके जगईब ए रामा, दिन में ना होइ कटनिया आदि के गीतों से सभी श्रोताओं को बांधे रखा. वहीं कलाकारों ने रातभर दर्शकों की तालियों की खूब वाहवाही लूटी. कार्यक्रम के दौरान डाॅ शशांक शेखर, रेड क्रास सोसाइटी के सचिव डाॅ श्रवण तिवारी,