profilePicture

धनसोई में आग से लाखों की फसल खाक

ग्रामीणों की सहायता से आग पर पाया गया काबू अचानक खलिहान में लगी आग से मची अफरातफरी बक्सर/धनसोई : धनसोई में आग ने आज फिर तांडव मचाया. आग की चपेट में आकर लाखों रुपये मूल्य के फसल जलकर खाक हो गये. इस अगलगी की घटना से अफरातफरी मच गयी. ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2017 11:46 PM

ग्रामीणों की सहायता से आग पर पाया गया काबू

अचानक खलिहान में लगी आग से मची अफरातफरी
बक्सर/धनसोई : धनसोई में आग ने आज फिर तांडव मचाया. आग की चपेट में आकर लाखों रुपये मूल्य के फसल जलकर खाक हो गये. इस अगलगी की घटना से अफरातफरी मच गयी. ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही धनसोई पुलिस मौके पर पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार पंचायत भवन के सामने खलिहान में रखे गेहूं की फसल में अचानक आग पकड़ ली. आग लगने के स्पष्ट कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.
देखते ही देखते आग की चपेट में आकर खलिहान में रखे 32 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी. आग की लपटों ने पास के ही संजय सिंह के किराना दुकान को चपेट में ले लिया. लोग कुछ समझ पाते कि एक ही पल में दुकान में रखे हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी.
इन लोगों के जले फसल : इस अगलगी की घटना में मंचन सिंह, सत्य नारायण उर्फ साधु, हरिकिशुन सिंह, संदीप सिंह, दिलीप सिंह, विभूति सिंह, संजय सिंह, सूर्यकांत सिंह, सुमन सिंह, विश्वंभर सिंह, छोटू सिंह, जग नारायण सिंह तथा संजय सिंह का दुकान जलकर खाक हो गया. इस संबंध में सीओ ने बताया कि नियमानुकूल क्षति का आंकलन कर मुआवजा दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version