मोदी पहुंचे विनोवा वन किया शिव दर्शन
विनोवा वन को पर्यटक स्थल बनाने की मांग बक्सर/डुमरांव : जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर डुमरांव-बिक्रमगंज स्टेट हाइवे के किनारे बसे गांव कंचनपुर के विनोवा वन की ख्याति दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. यह वन 100 एकड़ में फैला है. जहां काले हिरणों का विचरण देखने व उत्तर गुप्त काल के शिवलिंग का दर्शन […]
विनोवा वन को पर्यटक स्थल बनाने की मांग
बक्सर/डुमरांव : जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर डुमरांव-बिक्रमगंज स्टेट हाइवे के किनारे बसे गांव कंचनपुर के विनोवा वन की ख्याति दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. यह वन 100 एकड़ में फैला है. जहां काले हिरणों का विचरण देखने व उत्तर गुप्त काल के शिवलिंग का दर्शन करने श्रद्धालु व पर्यटक पहुंचते हैं. इसी क्रम में बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कोरानसराय स्थित विनोवा वन क्षेत्र का भ्रमण किया. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने विनोवा वन क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव का दर्शन किया तथा बिहार की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की.
मंदिर परिसर के निरीक्षण के क्रम में उप मुख्यमंत्री ने वहां पर प्राचीन पीपल वृक्ष का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि पर्यटन के दृष्टिकोण से इस क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की जरूरत बताया. उनके साथ बक्सर विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी प्रदीप दुबे, परशुराम चतुर्वेदी भी थे.
मुख्यमंत्री ने भी टेका था मत्था
: विनोवा वन में दूरदराज से लोग महादेव के दर्शन के लिए आते हैं. न्याय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश ने भी शिवलिंग पर मत्था टेका था और रूद्राक्ष का पौधारोपण किया था. डीआइजी विकास वैभव के साथ पुरातत्व विभाग के सचिव ने विनोवा वन का दौरा भी किया था.
वन के विकास में जुटे हैं दर्जनों शिक्षक: विनोबा वन के विकास के लिये प्रेम शंकर उपाध्याय, राकेश त्रिपाठी, पुर्णानंद मिश्रा, धीरज पांडेय, रवि प्रकाश, उपेंद्र पाठक, संजय सिंह और नवनीत प्रयासरत हैं.
कोरान सराय के स्थानीय समाजसेवी युवा सुमित कुमार व विजय कुमार साहु पर्यटकों के लिए खान-पान की व्यवस्था में लगे रहते हैं. मंदिर के पुजारी दुखित साधु ने बताया कि यहां सबकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
पेयजल की समस्या गंभीर
दूरदराज से शिव के दर्शन को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. गरमी की वजह से प्यासे लोग काफी परेशान होते हैं. जंगल में लगाया गया हैंडपंप महीनों से खराब पड़ा है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विभाग से शिकायत करने के बाद भी उसे ठीक नहीं किया जा रहा है. वन को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रयासरत समाजसेवी आशुतोष पांडेय ने हैंडपंप की समस्या को लेकर अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री संतोष निराला से बात की है. उन्होंने जल्द हैंडपंप को ठीक कराने का आश्वासन दिया.