एसटीएफ के हत्थे चढ़ा विनोद
सफलता. हथियार और कारतूस के साथ हुआ गिरफ्तार बक्सर : एसटीएफ ने शुक्रवार को कोरानसराय इलाके में छापेमारी कर हथियार और कारतूस के साथ एक अपराधी को धर दबोचा. पकड़े गये अपराधी के पास से एक ऑटोमेटिक राइफल और चार कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. गिरफ्तार […]
सफलता. हथियार और कारतूस के साथ हुआ गिरफ्तार
बक्सर : एसटीएफ ने शुक्रवार को कोरानसराय इलाके में छापेमारी कर हथियार और कारतूस के साथ एक अपराधी को धर दबोचा. पकड़े गये अपराधी के पास से एक ऑटोमेटिक राइफल और चार कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. गिरफ्तार अपराधी कोरानसराय थाना के निरंजनपुर गांव निवासी नागेंद्र सिंह का पुत्र विनोद सिंह बताया जाता है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
कोरानसराय थाना में मारपीट का एक मामला दर्ज है. मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ को इनपुट मिला था कि विनोद सिंह के पास चोरी का राइफल रखा गया है. जिसके बाद से ही एसटीएफ की टीम लगी हुई थी. जैसे ही टीम को पुख्ता जानकारी मिली. टीम ने कोरानसराय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर उसे धर दबोचा. छापेमारी के दौरान उसके पास से ऑटोमेटिक राइफल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. स्थानीय थाने में मामला दर्ज कर पूछताछ के लिए एसटीएफ की टीम अपने साथ ले गयी है. सूत्रों की मानें तो जो राइफल उसके पास से बरामद हुआ है वह जिले के किसी कुख्यात व्यक्ति का राइफल है. इसकी भी जांच करने में पुलिस जुटी हुई है.
पुलिस कर रही पूछताछ, मारपीट समेत कई मामले हैं दर्ज