हादसा. पुल के नीचे गिरने से बचा ट्रकचालक
Advertisement
एनएच 84 रहा 11 घंटे जाम
हादसा. पुल के नीचे गिरने से बचा ट्रकचालक गरहथा गांव के समीप टूटी पुलिया जाम में फंसे रहे दूल्हा दुल्हन व बराती बक्सर/ब्रह्मपुर : नेशनल हाइवे 84 आरा-बक्सर मार्ग पर गरहथा कला गांव के समीप बनी पुलिया शनिवार की सुबह ध्वस्त हो गयी. कटहिया नदी पर बनायी गयी उक्त पुलिया पर एक बालू लदा ट्रक […]
गरहथा गांव के समीप टूटी पुलिया
जाम में फंसे रहे दूल्हा दुल्हन व बराती
बक्सर/ब्रह्मपुर : नेशनल हाइवे 84 आरा-बक्सर मार्ग पर गरहथा कला गांव के समीप बनी पुलिया शनिवार की सुबह ध्वस्त हो गयी. कटहिया नदी पर बनायी गयी उक्त पुलिया पर एक बालू लदा ट्रक पार कर था, तभी पुलिया टूट गयी़ पुलिया टूटने के बाद ट्रकचालक वाहन समेत चाट में जाते-जाते बचा़ इस हादसे के कारण सुबह चार बजे से ही एनएच 84 पर वाहनों का जाम लग गया. जाम करीब 12 घंटे तक लगा रहा. जाम का आलम यह था कि 10 किलोमीटर तक सड़क की दोनों तरफ छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी थी.
29 अप्रैल को शादी ब्याह का लगन था, जिसके चलते दूल्हा-दुल्हन के साथ ही एंबुलेंस भी घंटों जाम में फंसे रहे़ ब्रह्मपुर थाना के अवर निरीक्षक विनय कुमार के नेतृत्व में सुबह जब पुलिस पहुंची, तो पुल पर से जाम को हटाकर किसी तरह छोटी गाड़ियों को पार कराया गया, जिससे लोगों ने राहत मिली़
चिलचिलाती धूप ने लोगों को रुलाया : शनिवार को जाम में फंसी गाड़ियों के सवारी चिलचिलाती धूप में पानी के लिए बेचैन दिखे. चूंकि एनएच 84 को फोरलेन बनाया जाने के कारण सड़क के किनारे के पेड़ों को काट दिया गया है, जिसके चलते यात्रियों को छांव भी नसीब नहीं हुआ. छोटे-छोटे बच्चे भूख-प्यास से बिलबिला रहे थे. पानी के लिए आसपास के गांवों तक जाना पड़ा. ऊपर से लू के थपेड़ों से राहगीरों को खूब परेशानी हुई.
वाहनों के धक्के से टूट गये हैं पुलिया के किनारे : मालूम हो कि वाहनों के धक्के से इस पुलिया के दोनों तरफ के किनारे ध्वस्त हो गये हैं,. जिससे आये दिन यहां दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. इसको लेकर प्रभात खबर ने खबरें भी प्रकाशित की थी. पिछले महीने ही खबर के माध्यम से इस बात को लेकर आगाह किया गया था कि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन नहीं चेता. जिसका खामियाजा शनिवार को हजारों यात्रियों को भुगतना पड़ा.
वनवे यातायात से परेशान रहे वाहनचलक : पुल जर्जर होने के कारण वनवे हो चुका है. इस बीच पुल पर वाहनों के फंसने के कारण महाजाम 12 घंटे तक लगा रहा. 10 किमी तक ट्रकों की कतार लगी रही. इस महाजाम में चार दूल्हे बराती के साथ पांच-छह घंटों तक फंसे रहे. बराती जाम के कारण कराह उठे. कोई विकल्प नहीं मिलने से उनमें पुलिस के प्रति आक्रोश देखा जा रहा था. लगन के कारण शाम तक जाम नहीं हट सका था. कृष्णब्रह्म व ब्रह्मपुर पुलिस के अधिकारी जाम हटाने के लिए प्रयासरत थे.
पहले भी हुई है दुर्घटना : 19 फरवरी को इसी पुलिया के नीचे अरक पंचायत के मुखिया बृजराज सिंह मोटरसाइकिल समेत पुल के नीचे गिर गये थे, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गयी थी. वहीं, मोटरसाइकिल चला रहे ब्रह्मपुर के सोनू वर्मा आज भी अस्पताल में इलाजरत है. शनिवार को भी ट्रकचालक की किस्मत अच्छी थी जो उसकी गाड़ी का धूरा टूट कर पुल पर फंस गया, जिससे ट्रक 40 फुट गहरी खाई में जाने से बच गया.
बढ़ गयी बड़े हादसे की आशंका
मालूम हो कि इस पुलिया से होकर सैकड़ों सवारी गाड़ी प्रतिदिन आरा, बक्सर, पटना आते-जाते हैं. इस रास्ते सरकार के मंत्री एवं बड़े अफसरों का भी आना-जाना रहता है, लेकिन ऐसे जर्जर पुल को मरम्मत के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है़
आठ घंटे बाद ट्रक को पुल से हटाया गया : ब्रह्मपुर थाना प्रभारी दयानंद सिंह ने बताया कि ट्रक में बालू लदा था और पुल की चहारदीवारी पर फंसा हुआ था. इसलिए इसे निकालने के लिए आरा से बुलडोजर मंगाया गया. दोपहर करीब दो बजे बुल्डोजर पहुंचा, तब जाकर ट्रक को हटाया गया. ट्रक हटाने के बाद धीरे-धीरे वाहनों का परिचालन शुरू हुआ, लेकिन वैवाहिक लगन के कारण जाम की स्थिति से निबटना पुलिस के लिए चुनौती रही. इस दौरान लोगों ने मुख्य रास्ता छोड़कर गांवों के रास्ते से गंतव्य तक पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement