बेकाबू ट्रक ने महिला को रौंदा
हादसा. घटना के बाद सड़क पर उतर लोगों ने जाम की सड़क तीन घंटे तक आक्रोशित लोगों के कब्जे में रही सड़क, लगी वाहनों की लंबी कतार ब्रह्मपुर : ब्रह्मपुर में बेकाबू ट्रक ने महिला को रौंद डाला. यह हादसा आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर ब्रह्मपुर चौरस्ता के समीप बुधवार की सुबह घटित हुई. हादसे के […]
हादसा. घटना के बाद सड़क पर उतर लोगों ने जाम की सड़क
तीन घंटे तक आक्रोशित लोगों के कब्जे में रही सड़क, लगी वाहनों की लंबी कतार
ब्रह्मपुर : ब्रह्मपुर में बेकाबू ट्रक ने महिला को रौंद डाला. यह हादसा आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर ब्रह्मपुर चौरस्ता के समीप बुधवार की सुबह घटित हुई. हादसे के बाद चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा. घटना के वक्त महिला का रिश्तेदार बाइक चला रहा था. इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर आये. तीन घंटे तक मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीडीओ-सीओ और थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया.
शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.
महिला सिमरी थाना क्षेत्र के छोटकी राजपुर की रहनेवाले घुरहू शर्मा की पत्नी शांति देवी बतायी जाती हैं. जानकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के छोटकी राजपुर के रहनेवाले घुरहू शर्मा की पत्नी शांति देवी अपने मायके कुआवन गयी थी. वह सुबह करीब छह बजे अपने मायके कुआवन से अपने पुत्र के साला मुकेश शर्मा के साथ बाइक पर अपने ससुराल छोटकी राजपुर लौट रही थी. इसी दौरान ब्रह्मपुर चौरास्ता के समीप बेकाबू ट्रक ने महिला को रौंद डाला, जिससे उसकी मौत हो गयी. जबकि इस हादसे में मुकेश शर्मा बाल-बाल बच गया. घटना की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर आये. मुआवजे की मांग करते हुए लोगों ने एनएच 84 को तीन घंटे तक जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. चिलचिलाती धूप में खास कर छोटे बच्चे वाहनों में काफी परेशान दिखे. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ब्रह्मपुर थाना प्रभारी ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन मुआवजे की मांग पर लोग अड़े रहे. पुलिस ने इसकी सूचना सीओ श्रीभगवान सिंह को दी. सीओ श्रीभगवान सिंह और बीडीओ श्रीभगवान झा ने पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपये का चेक परिजनों को दिया. मुआवजे की राशि मिलने के बाद ही आक्रोशित लोगों ने सड़क से जाम को हटाया.