टक्कर में मां-बेटा समेत छह लोग जख्मी
मिश्रवलिया गांव के समीप हुआ हादसा, ओवरटेक कर रहा था ऑटोचालक चौसा : चौसा में बस और ऑटो के बीच गुरुवार को हुई टक्कर में चालक समेत पांच लोग जख्मी हो गये, जिसमें चालक की हालत गंभीर बनी हुई है. मिश्रवलिया गांव के समीप हुए इस सड़क हादसे से कुछ देर के लिए अफरातफरी का […]
मिश्रवलिया गांव के समीप हुआ हादसा, ओवरटेक कर रहा था ऑटोचालक
चौसा : चौसा में बस और ऑटो के बीच गुरुवार को हुई टक्कर में चालक समेत पांच लोग जख्मी हो गये, जिसमें चालक की हालत गंभीर बनी हुई है. मिश्रवलिया गांव के समीप हुए इस सड़क हादसे से कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. ऑटो बक्सर के धोबी घाट से यात्रियों को लेकर कैमूर के कोनहरा गांव जा रहा था.
यह दुर्घटना बस को ओवरटेक करने के कारण हुई. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने नयी बाजार निवासी चालक रामाशीष उर्फ राम जी की हालत को गंभीर देखते हुए बनारस रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार धोबी घाट निवासी बसंती देवी अपनी बेटी राखी कुमारी और बेटा रोशन कुमार के साथ कैमूर जिला के नुआंव थाना क्षेत्र के कोनहरा गांव अपने मायके जा रही थीं,
जहां महिला ने ऑटो रिजर्व किया था. इसी दौरान जैसे ही ऑटो मिश्रवलिया गांव के समीप पहुंची. एक यात्री बस को ओवरटेक करने में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी, जिसमें चालक समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. इस हादसे में बसंती देवी, बेटा रोशन कुमार तथा बेटी राखी कुमारी व चालक रामाशीष तथा उपचालक मो. आलम जख्मी हो गया. हादसे के बाद बसचालक वाहन सहित भागने में सफल रहा.