दुनिया के मानचित्र से मिट जायेगा पाक : शाहनवाज
गुरुवार को बक्सर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने की पत्रकारों से वार्ता बक्सर : पाक के नापाक इरादे की वजह से एक दिन पाकिस्तान का नामोनिशान दुनिया के मानचित्र से मिट जायेगा. देश की वर्तमान स्थिति नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुधरने लगा है. पहले की अपेक्षा देश आगे बढ़ने लगा है. […]
गुरुवार को बक्सर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने की पत्रकारों से वार्ता
बक्सर : पाक के नापाक इरादे की वजह से एक दिन पाकिस्तान का नामोनिशान दुनिया के मानचित्र से मिट जायेगा. देश की वर्तमान स्थिति नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुधरने लगा है. पहले की अपेक्षा देश आगे बढ़ने लगा है. देश में जीएसटी लागू हो गया है. इससे देश में आर्थिक क्रांति का सूत्रपात हो गया है. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों से कहीं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान के बाॅर्डर इलाके में आतंकी सैनिकों की वरदी में छुपे हुए हैं. अभी हमारे दो सैनिक शहीद हो गये थे, जिसकी जगह हमने उनके 12 लोगों को मार गिराया.
जबतक पाक आतंकवाद से तोबा नहीं करता, तबतक विरोध जारी रहेगा. वहीं, माओवादियों के प्रति सरकार सख्त है. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पड़ोसी राज्य में भाजपा की सरकार बनी है, जिसके कारण बिहार में भी भाजपा का माहौल कायम हो गया है. भाजपा कार्यकर्ता बिहार में वर्तमान सरकार के बेदखल करने तक चैन से नहीं बैठेंगे. अब बिहार की जनता नीतीश-लालू गंठबंधन को मतदान कर पछतावा कर रही है. बिहार में अपराध का बोलबाला कायम हो गया है. शराब बंद है, पर शराब का नशा सरकार से अबतक नहीं उतरा है. वहीं, पत्रकारों के सवालों को जवाब देते हुए बिहार में शराबबंदी के बाद थानों में जब्त शराब चूहे पी रहे हैं पर कहा कि यह इनसान के पीनेवाला है. इसे जानवर क्या पीयेंगे. जब्त शराब भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया है. मौके पर बक्सर जिला संगठन प्रभारी अजय यादव, प्रदीप दूबे, विश्वनाथ राम, राजवंश सिंह, राम कुमार सिंह, पुनीत सिंह, सुशील राय, सुनील राम, संजय साह, धनंजय राय, आदित्य चौधरी, मजिद आलम समेत अन्य शामिल थे.