10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गबन का आरोपित ढो रहा सरकारी माल

एफसीआइ बक्सर से उठाया था माल, रास्ते में 43 क्विंटल खपाया बक्सर : राज्य खाद्य निगम बक्सर से भोजपुर जिले के गड़हनी गोदाम के लिए भेजे गये सरकारी अनाज में हेराफेरी के आरोपित पर 22 दिनों बाद भी कार्रवाई नहीं की गयी है. चरपोखरी थाने में एफआइआर के बावजूद उसी परिवहन अभिकर्ता के थाने में […]

एफसीआइ बक्सर से उठाया था माल, रास्ते में 43 क्विंटल खपाया

बक्सर : राज्य खाद्य निगम बक्सर से भोजपुर जिले के गड़हनी गोदाम के लिए भेजे गये सरकारी अनाज में हेराफेरी के आरोपित पर 22 दिनों बाद भी कार्रवाई नहीं की गयी है. चरपोखरी थाने में एफआइआर के बावजूद उसी परिवहन अभिकर्ता के थाने में जब्त गाड़ियों से खाद्यान्न का उठाव व ढुलाई की जा रही है. मामले में थानेदार से लेकर राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक तक जांच के दायरे में आ सकते हैं. बक्सर जिला राज्य खाद्य निगम के गोदाम से गड़हनी गोदाम के लिए आवंटित अनाज की कालाबाजारी के आरोप में जिस डीएसडी परिवहन अभिकर्ता पर प्राथमिकी दर्ज है
. इस मामले में 22 दिनों बाद भी परिवहन अभिकर्ता पर कार्रवाई नहीं की गयी है. मामले में आरा सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला के आदेश पर चरपोखरी थाना के पुलिस पदाधिकारी मो हैदर अली द्वारा जांच की गयी थी. जांच में यह पाया गया था कि गोदाम तक अनाज पहुंचाने के बजाय उसे परिवहन अभिकर्ता द्वारा कालाबाजार में बेच दिया गया है. कुल 43.27 क्विंटल अनाज कम पाया गया. इसके बाद परिवहन अभिकर्ता रंजीत कुमार के विरुद्ध कार्रवाई के लिए राज्य खाद्य निगम के तत्कालीन जिला प्रबंधक के बयान पर चरपोखरी थाना में एफआइआर दर्ज करायी गयी.
बक्सर के ट्रक से 37 बोरे हुए थे गायब : बतादें कि बक्सर राज्य खाद्य निगम के गोदाम से आठ अप्रैल को दो ट्रक भोजपुर जिले के गड़हनी गोदाम पर भेजे गये थे, जिनमें से ट्रक संख्या जेएच 021 7585 से 20.69 क्विंटल अनाज का गबन किया गया था. ट्रक से 37 बोरे भी गायब हो गये थे. वहीं, ट्रक संख्या बीआर 01 जीएफ 0317 से 1.97 क्विंटल अनाज गायब पाया गया था. इसके अलावा तीन अन्य ट्रकों से 21 क्विंटल अनाज गबन किया गया था. सभी पांच ट्रकों को जब्त किया गया था, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्रवाई के आदेश दिये गये थे, लेकिन जब्त ट्रकों को छोड़ दिया गया.
थानाध्यक्ष ने जिला प्रबंधक के आदेश से छोड़ दिया जब्त ट्रक : चरपोखरी थानाध्यक्ष कुंवर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जब्त ट्रकों को राज्य खाद्य निगम के गोदाम प्रबंधक के आदेश पर छोड़ दिया गया है. मामले की जांच अभी चल रही है. इधर, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक प्रमोद कुमार झा ने बताया कि पूरे मामले की जांच रिपोर्ट प्रबंध निदेशक को भेज दी गयी है. परिवहन के लिए वाहनों की कमी के कारण जब्त ट्रकों से ही खाद्यान्न ढुलाई कराया जा रहा है.
हालांकि, उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि कालाबाजारी में जब्त ट्रकों से खाद्यान की ढुलाई करना गैरकानूनी है.
डीएम से मांगी गयी है रिपोर्ट
कालाबाजारी के आरोपित परिवहन अभिकर्ता का एकरारनामा रद्द करने की अनुशंसा की गयी है. एफआइआर के बावजूद किन परिस्थितियों में उक्त परिवहन अभिकर्ता से काम लिया जा रहा है. यह जांच का विषय है. खाद्य निगम के जिला प्रबंधक भी प्रथम दृष्टया दोषी पाये गये हैं. पूरे प्रकरण पर भोजपुर डीएम से रिपोर्ट मांगी गयी है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
पंकज कुमार, राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें