वाट्सएप पर गलत पोस्ट करनेवाला गिरफ्तार

बक्सर : धार्मिक भावनाओं को आहत करनेवाला एक वीडियो युवक द्वारा ग्रुप में डाला गया, जो देखते-ही-देखते शीघ्र ही पूरे नगर में वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के साथ ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया. नगर थानाध्यक्ष राघवदयाल ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2017 1:12 AM

बक्सर : धार्मिक भावनाओं को आहत करनेवाला एक वीडियो युवक द्वारा ग्रुप में डाला गया, जो देखते-ही-देखते शीघ्र ही पूरे नगर में वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के साथ ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया. नगर थानाध्यक्ष राघवदयाल ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल करनेवाला युवक का नाम कल्लू वर्मा है, जिसमें एक युवक धार्मिक भावना को ठेस पहुंचानेवाली बातें कर रहा है.

उक्त वीडियो को बक्सर के रहनेवाले एक युवक ने व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया. जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने सर्वप्रथम वीडियो वायरल करनेवाले युवक को गिरफ्तार कर लिया.

जिससे पूछताछ के आधार पर पुलिस वीडियो में दिख रहे युवक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यों से समाज में गलत संदेश जाता है. हर किसी को चाहिए कि वह किसी भी प्रकार का भ्रम पैदा करनेवाला अश्लील धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचानेवाले वीडियो को वायरल न करे . ऐसे मामले में व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन पर भी कार्रवाई का प्रावधान है.

Next Article

Exit mobile version