पैसे को बचाने के लिए कुरबान चढ़ गया अग्नि की भेंट
डुमरांव : कोरानसराय थाना क्षेत्र के निरंजनपुर में हुई अगलगी की घटना में एक अधेड़ जल गया. रविवार की सुबह राख की ढेर से शव निकाला गया. शव इस कदर जल गया था कि सिर्फ उसका शरीर का एक हिस्सा ही बचा था. आग की चपेट में आकर लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति भी खाक हो गयी. अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. इसके साथ ही पीड़ित परिवार एवं मृतक के आश्रितों को मुआवजे की राशि दी. आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी धोखा दे गयी.
जैसे ही आग बुझाने के लिए पानी खोला गया. पानी नहीं निकला. आनन-फानन में दूसरे जगह से गाड़ी मंगायी गयी इसके पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था. इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, अधिकारियों ने तत्काल राहत के लिए अग्निपीड़ित परिवार को सहायता राशि दे दी है. विदित हो कि शनिवार को भट्टे से निकली चिनगारी से गांव में आग पकड़ लिया था. देखते-ही-देखते आग की चपेट में आकर जहां दर्जन भर घर जलकर खाक हो गये थे. वहीं, लाखों की संपत्ति भी जल कर बरबाद हो गयी.
बेटे को विदेश भेजने के लिए कुरबान ने रखे थे पैसे : अगलगी में जहां लाखों की संपत्ति खाक हो गयी. वहीं, कुरबान जिंदा जल गया. कुरबान ने अपने बेटे को विदेश भेजने के लिए घर में 70 हजार रुपये रखे थे. जैसे ही घर में आग लगी. पैसे को बचाने के लिए घर में घुस गया. इस दौरान चारों तरफ से आग से घिरने से कुरबान जिंदा जल गया.जिस वक्त कुरबान पैसा निकालने के लिए घर में गया था, उसी दौरान सिलिंडर में भी जोरदार धमाका हुआ था. लोगों की मानें तो सिलिंडर के ब्लास्ट से ही उसकी मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.
ब्लास्ट के बाद मची अफरातफरी, घरों से बाहर आये लोग : सिलिंडर ब्लास्ट के बाद ग्रामीणों में अफरातफरी मच गयी. लोग अपने घर के सिलिंडर को लेकर बाहर भागने लगे, ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो सके. काफी देर तक गांव में अफरातफरी का माहौल कायम रहा. आग की चपेट में आकर तीन लोग सहित एक किशोर भी झुलस गया है, जिसका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है.अधिकारियों ने लोगों को खेतों में आग नहीं लगाने की बात कही है.
ब्लास्ट के बाद कई टुकड़ों में बंटा सिलिंडर : धमाका इतना जोरदार था कि सिलिंडर कई टुकड़ों में बंट गया. काफी दूर तक ब्लास्ट की आवाज सुनायी दी. धमाका होने के बाद आसपास के गांवों के लोग भी दहशत में आ गये. हालांकि अगलगी को देखकर आसपास के ग्रामीण मदद के लिए निरंजनपुर पहुंच गये थे.