68 करोड़ से बनेगा गंगा पंप कैनाल का आरसीसी रोड­

डीएओ ने कहा, 70 हजार लोगों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया गया सांसद ने कृषि संबंधित कार्यों का लिया जायजा बक्सर : जिला परिसदन के सभागार में सोमवार को बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने जिले के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2017 11:56 PM

डीएओ ने कहा, 70 हजार लोगों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया गया

सांसद ने कृषि संबंधित कार्यों का लिया जायजा
बक्सर : जिला परिसदन के सभागार में सोमवार को बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने जिले के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान बैठक में मौजूद अधिकारियों से विकास की समीक्षा लेने के दौरान कई निर्देश भी दिये. पेयजल एवं कृषि पर सांसद ने विशेष जानकारी प्राप्त की, जिसमें सांसद क्षेत्र विकास योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नलकूप सिंचाई योजना,
पंडित दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, नमामी गंगे समेत जिले में चल रहे अन्य विकास की योजनाओं की अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की. सांसद ने कृषि पर विशेष फोकस करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त की. कृषि पदाधिकारी ने किसानों के हित में विभाग को काम करने की जानकारी दी और कहा कि जिले में अबतक 70 हजार लोगों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया जा चुका है. गंगा पंप कैनाल के 17 किलोमीटर तक आरसीसी रोड बनाने के लिए 68 करोड़ की राशि खर्च करनी है.
वहीं गरमी की वजह से चापाकल दम तोड़ रहे हैं. इसको देखते हुए सांसद ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि हर हाल में सभी चापाकल चालू होने चाहिए, जिससे गरमी के दिन में आमजनों को पानी की तकलीफ नहीं होनी चाहिए. सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कैनाल के कार्यपालक अधिकारी को समय से पूर्व सभी नहरों के निर्माण व मरम्मती कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही आर्सेनिक प्रभावित इलाके में पेयजल की स्थायी निदान के लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में एनएचआइ, नगर पर्षद, पीएचइडी, कृषि विभाग के साथ अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version