बक्सर : बरात में हुई फायरिंग, अचानक बदली बंदूक की दिशा, फिर…
बक्सर : जिले में एक बार फिर बरात में फायरिंग के शौक एक युवक के जान पर बन आयी. आये दिन रुतबा और हनक दिखाने के लिए बरात में फायरिंग का चलन बढ़ता जा रहा है. बक्सर के केसठ में बरात में फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति को 2 गोलियां लगी. युवक का नाम नीरज […]
बक्सर : जिले में एक बार फिर बरात में फायरिंग के शौक एक युवक के जान पर बन आयी. आये दिन रुतबा और हनक दिखाने के लिए बरात में फायरिंग का चलन बढ़ता जा रहा है. बक्सर के केसठ में बरात में फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति को 2 गोलियां लगी. युवक का नाम नीरज पांडेय है. बाताया जा रहा है कि बारात में फायरिंग के दौरान एक बाद एक करके दो गोलियां नीरज उसके पैर में जा लगी. अंधेर में हवाई फायरिंग की जा रही थी. लेकिन, धक्का-मुक्की की वजह से बंदूक के दिशा बदल गयी और गोली नीरज को जा लगी. युवक को गोली लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. कुछ देर के लिए बरात का माहौल बिल्कुल शांत हो गया.
वहां मौजूद लोग किसी तरह युवक को बचाने के लिएकेसठ केअस्पताल ले गये. लेकिन युवक के हालत को देखते हुए वहां के डॉक्टरों ने नीरज को भर्ती लेने से मना कर दिया. आनन-फानन में घायल नीरज को बक्सर लाया गया. बक्सर के सदर अस्पताल में जैसे-तैसे उसे भर्ती करवाया गया. फिलहाल नीरज की हालत खतरे से बाहर है. डॉक्टरों का कहना है कि कुछ दिनों में नीरज ठीक हो जायेगा. जानकारी के मुताबिककेसठ निवासी माधव पांडेय के घर मंगलवार को गया जिले के खिरियावां गांव से बारात आयी थी. घायल युवक के पिता महेंद्र पांडेय हैजो वजीरगंज थाना के खिरीयांवा गांव का रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें-
बरात में फायरिंग, युवक जख्मी