ट्रैक में खराबी से एक घंटे रुकी रही तूफान एक्स

बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के पवनी कमरपुर हाल्ट के समीप एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पटना से चलकर मुंबई सीएसटी को जानेवाली गाड़ी संख्या 01177 के चालक ने कंट्रोल को डाउन लाइन में जर्क होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया. डाउन लाइन में तूफान एक्सप्रेस को हाल्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 4:50 AM

बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के पवनी कमरपुर हाल्ट के समीप एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पटना से चलकर मुंबई सीएसटी को जानेवाली गाड़ी संख्या 01177 के चालक ने कंट्रोल को डाउन लाइन में जर्क होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया. डाउन लाइन में तूफान एक्सप्रेस को हाल्ट के समीप ही एक घंटे तक रोके रखा गया.

मरम्मत का कार्य समाप्त होने के बाद रेल परिचालन सुचारु रूप से बहाल हो सका. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात आंधी-पानी की वजह से पवनी कमरपुर हाल्ट के समीप ट्रैक में खराबी आ गयी थी, जिस वजह से ट्रैक में जर्क हो रहा था. उसी वक्त स्पेशल ट्रेन गुजर रही थी. चालक को जर्क महसूस हुआ, तो उसने इसकी सूचना कंट्रोल को दी,

जिसके बाद इंजीनियरिंग सेक्शन के जानकारों ने ट्रैक में आयी खराबी को दुरुस्त कर रेल परिचालन को शुरू कराया. जिस वक्त ट्रैक में जर्क हो रहा था उस वक्त तूफान एक्सप्रेस गुजरनेवाली थी. सिगनल को लाल कर ट्रेन को एक घंटे तक कमरपुर हाल्ट पर रोके रखा गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version