सोये किसान को मारी गोली, गंभीर

घटनास्थल से खोखा बरामद, जांच में जुटी पुलिस थानाध्यक्ष ने कहा, प्रथम दृष्टया वारदात की वजह भूमि विवाद बक्सर/धनसोई : धनसोई थाना क्षेत्र के पटखौलिया गांव में बीती रात हथियार बंद अपराधियों ने किसान को गोली मार दी. घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये. घटना के वक्त किसान गोरखनाथ मिश्र अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 8:42 AM
घटनास्थल से खोखा बरामद, जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष ने कहा, प्रथम दृष्टया वारदात की वजह भूमि विवाद
बक्सर/धनसोई : धनसोई थाना क्षेत्र के पटखौलिया गांव में बीती रात हथियार बंद अपराधियों ने किसान को गोली मार दी. घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये. घटना के वक्त किसान गोरखनाथ मिश्र अपने घर के समीप दलान पर सोये हुए थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटनास्थल से खोखा बरामद किया है. आनन-फानन में किसान को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया. वारदात के पीछे भूमि विवाद बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार धनसोई थाना क्षेत्र के गोरखनाथ मिश्र गुरुवार की देर रात अपने घर के समीप सोये हुए थे. इसी दौरान हथियार बंद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. फायरिंग की आवाज सुनते ही ग्रामीण दहशत में आ गये. घटना के बाद अपराधी फरार हो गये. थानाध्यक्ष नरेंद्र सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है. हालांकि परिजनों द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन के अनुसार कार्रवाई की जायेगी. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल कायम है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version