सरकार की नींद तोड़ने को होमगार्ड ने पीटी थाली

शहर भर में घूमकर किया प्रदर्शन बक्सर : धरना, प्रदर्शन, घेराव अर्धनग्न विरोध व भिक्षाटन के बाद भी होमगार्ड की आवाज सरकार के कानों तक नहीं पहुंची. अब वे थाली पीट कर सरकार तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं. इसे लेकर शनिवार को जम कर विरोध प्रदर्शन किया गया. होमगार्ड का यह प्रदर्शन उनके मुख्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 11:30 PM

शहर भर में घूमकर किया प्रदर्शन

बक्सर : धरना, प्रदर्शन, घेराव अर्धनग्न विरोध व भिक्षाटन के बाद भी होमगार्ड की आवाज सरकार के कानों तक नहीं पहुंची. अब वे थाली पीट कर सरकार तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं. इसे लेकर शनिवार को जम कर विरोध प्रदर्शन किया गया. होमगार्ड का यह प्रदर्शन उनके मुख्यालय दफ्तर से निकल कर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए ज्योति चौक पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. उनके द्वारा बीच सड़क पर पीटी जा रही थालियों को देख कर स्थानीय लोग भी काफी आश्चर्यचकित दिखे. धरना पर बैठे जिलाध्यक्ष जगबली सिंह ने कहा कि हमारे बच्चे भूखे मरने लगे हैं. उनकी पढ़ाई पैसे के अभाव में दम तोड़ रही है,
मगर यह सरकार भूखों को भी नोचनेवाली है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनके साथ साजिश बंद नहीं की, तो हम और भी तरीके जानते हैं. हमारे संगठन में फूट डालने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि अपने वेतनमान से संबंधित मांगों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए आज हमें थाली बजानी पड़ रही है. राज्य सरकार सूबे के गृह रक्षावाहिनी के जवानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.
सरकार की मंसूबा साफ नहीं दिखाई दे रही है. इस दौरान गृह रक्षावाहिनी के जवानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि हमारी मांगें सरकार अगर जल्द पूरी नहीं करती है, तो हम सभी जवान इससे भी उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे. इस अवसर पर निर्मल सिंह, रामजी साह ,ब्रह्मदेव सिंह, रासबिहारी सिंह, उपेंद्र सिंह, अयोध्या सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में होमगार्ड के जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version