एक माह तक चौबीस घंटे क्षेत्रों में रहेगी बिजली
तमाम व्यवस्था होने के बावजूद बिजली की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ता डुमरांव : बिजली की समस्या को लेकर उपभोक्ताओं को करीब एक माह तक 24 घंटे बिजली की रोशनी में रहने की आजादी मिल गयी है. ग्रामीण इलाकों में अब चौबीस घंटे बिजली की सप्लाइ मिलने की बात सामने आयी है. यह व्यवस्था शुरू […]
तमाम व्यवस्था होने के बावजूद बिजली की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ता
डुमरांव : बिजली की समस्या को लेकर उपभोक्ताओं को करीब एक माह तक 24 घंटे बिजली की रोशनी में रहने की आजादी मिल गयी है. ग्रामीण इलाकों में अब चौबीस घंटे बिजली की सप्लाइ मिलने की बात सामने आयी है. यह व्यवस्था शुरू भी कर दी गयी है, जो अगले 10 जून तक बिजली उपभोक्ताओं के बीच जारी रहेगी.
बता दें कि इस उमस भरी गरमी के बीच लोग बिजली गायब होने के दौरान काफी तंग होते थे. ऐसे में ग्रामीण व शहरी इलाके के उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी. इस दौरान कही फाॅल्ट या फिर मौसम के मिजाज बदलने पर ही बिजली की सप्लाइ में बाधा उत्पन्न हो सकती है.
उपभोक्ताओं को मिलेगा सुकुन
इस व्यवस्था से ग्रामीण इलाकों में बिजली के लिए टकटकी लगानेवाले उपभोक्ताओं को सुकुन मिलेगा. डुमरांव के पावर सब स्टेशन के पांच फीडरों से अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में बिजली की सप्लाइ की जाती है. जबकि शहरी इलाके के डुमरांव एवं टैक्सटाइल फीडर से चौबीस घंटे बिजली की आपूर्ति होती थी.
24 घंटे दी जा रही बिजली
ग्रामीण, भोजपुर और बरुणा फीडर में चौदह घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही थी. ग्रामीणों का कहना है कि चौदह घंटे में भी फाॅल्ट के कारण बिजली सही ढंग से नहीं मिल रही थी. ऐसे में बिजली को लेकर ग्रामीण इलाके में रहनेवाले लोगों की टकटकी लगी रहती थी. डुमरांव के भोजपुर, बरुणा और ग्रामीण फीडरों में बुधवार से ही चौबीस घंटे बिजली की सप्लाइ दी जा रही है.
समस्या से जूझ रहे उपभोक्ता
तमाम व्यवस्था होने के बावजूद बिजली की समस्या से केसठ, नावानगर, मुरार, चौगाई, कोरानसराय आदि जगहों के उपभोक्ता बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली का कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है. कब आती है और कब चली जाती है, समझ में नहीं आता, जिसके चलते रात व दिन बिजली की आंखमिचौनी से लोगों को परेशान होना पड़ता है.
इस बाबत बिजली कंपनी के एसडीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पटना से निर्देश के आलोक में चौबीस घंटे सभी क्षेत्र के फिडरों से सप्लाइ दी जा रही है. सप्लाइ की यह व्यवस्था 10 जून तक जारी रहेगी.
राजपुर : बिजली विभाग द्वारा समय पर बिल का भुगतान नहीं करने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में बिजली उपभोक्ता श्रीनिवास सिंह, श्याम कुमार सिंह, राधेश्याम सिंह, दयानंद मौर्य ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा आदेश जारी किया जाता है कि समय पर बिजली का बिल भुगतान नहीं होने पर उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया जायेगा, लेकिन विभाग खुद लापरवाही बरत रहा है, जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है.
समय पर बिल नहीं आने के कारण उपभोक्ताओं को ब्याज सहित बिल का भुगतान करना पड़ता है. जबकि विभाग द्वारा यह भी कहा जाता है कि जितना बिजली का खपत होगा, उसके अनुसार बिजली का बिल आयेगा, लेकिन कभी-कभी तकनीकी खराबी के कारण घंटों बिजली गुल होने के बाद भी मीटर रीडिंग दिखाकर भोले भाले ग्रामीणों को बिजली कंपनियां हजारों का चंपत लगा रही हैं.
इसके बावजूद अधिकतर लोगों के पास बेवजह बिजली का बिल भी अधिक आ जाता है, जिसके सुधार के लिए कई बार विभाग का चक्कर भी लगाना पड़ता है.