साली को छेड़ने पर भड़का साला, जीजा को पीटा

पीड़ित जीजा का डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में चल रहा इलाज डुमरांव : सोमवार को नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के चिलहरी गांव में छेड़खानी के विरोध करने पर साला द्वारा जीजा की जम कर पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जख्मी के बयान पर पुलिस मामले को दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 3:31 AM

पीड़ित जीजा का डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में चल रहा इलाज

डुमरांव : सोमवार को नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के चिलहरी गांव में छेड़खानी के विरोध करने पर साला द्वारा जीजा की जम कर पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जख्मी के बयान पर पुलिस मामले को दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जख्मी का इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर थाना के रघुनाथपुर गांव निवासी मो. मुन्ना अपने ससुराल चिलहरी गांव आया था. सोमवार की सुबह ससुराल में चचेरा साला राजू मियां ने मुन्ना की साली से छेड़खानी शुरू कर दी. यह देख मुन्ना को नागवार लगा और इसका विरोध किया. इस बात को लेकर दोनों में बहस शुरू हो गयी. इसी बीच राजू ने अपने जीजा मुन्ना की जमकर पिटाई कर दी. परिजनों ने जख्मी हालत में पीड़ित को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां पीड़ित का इलाज कराया गया.
पीड़ित इस मामले में साला राजू मियां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपित की गिरफ्तार के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद से गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. गांव के कई लोग पीड़िता के भाई की तारीफ करते हुए कहते दिखे की रिश्ते को बचाने के लिए यह जरूरी था.

Next Article

Exit mobile version