62 प्रतिशत हुआ मतदान नप चुनाव. धूप में भी वोटर दिखे उत्साहित

बक्सर : नगर निकाय चुनाव बक्सर और डुमरांव में शांतिपूर्ण ढंग से रविवार को संपन्न हो गया. छिटपुट घटनाओं के बीच मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह साज बजे से संध्या पांच बजे तक मतदान का कार्य चला. इस दौरान बूथों पर गड़बड़ी फैलाने के आरोप में 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 5:07 AM

बक्सर : नगर निकाय चुनाव बक्सर और डुमरांव में शांतिपूर्ण ढंग से रविवार को संपन्न हो गया. छिटपुट घटनाओं के बीच मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह साज बजे से संध्या पांच बजे तक मतदान का कार्य चला. इस दौरान बूथों पर गड़बड़ी फैलाने के आरोप में 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया. कई बूथों पर इवीएम में गड़बड़ी पायी गयी,

जिसके कारण कुछ देर तक मतदान कार्य बाधित रहा. बक्सर और डुमरांव में कुल 330 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम में बंद हो गया. इसके साथ ही हार-जीत का आंकलन भी शुरू हो गया है. जिलाधिकारी रमण कुमार ने चुनाव की जानकारी देते हुए बताया कि नगर निकाय चुनाव में 62 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें बक्सर नगर पर्षद में 59.4 तथा डुमरांव में 64.7 प्रतिशत मतदान हुआ है. यह मतदान पिछले चुनाव से तीन प्रतिशत ज्यादा हुआ है.

मतदान करने को लेकर मतदाता निर्धारित समय से पूर्व ही कतारबद्ध होकर लाइन में लग गये थे. पहले दो घंटे में मतदान की प्रक्रिया तेजी से चली. पारा चढ़ने के साथ मतदाताओं के उत्साह में थोड़ी कमी आयी, लेकिन लगभग एक घंटे बाद फिर से उसी जोश खरोश के साथ मतदाता मतदान करने मतदान केंद्र पहुंचते रहे. युवा, बुजुर्ग एवं घुंघट में महिलाएं अपने घरों से निकल मतदान केंद्र तक मतदान करने पहुंचीं. मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही बक्सर एवं डुमरांव दोनों ही नगर पर्षद चुनाव क्षेत्र से इवीएम की खराबी की सूचनाएं मिलनी शुरू हो गयीं.

बक्सर के बूथ संख्या 13 पर आधा घंटा एवं बूथ संख्या 14 पर 45 मिनट तक इवीएम में खराब होने के कारण मतदान की प्रक्रिया बाधित रही. इसको लेकर मतदाताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. इन दोनों बूथों पर मतदान को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए नयी इवीएम लगायी गयी. वहीं, दिन में मतदान के दौरान बूथ संख्या 17 पर भी इवीएम में तकनीकी खराबी आ गयी, जहां दूसरी इवीएम लगायी गयी. वहीं, मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर बक्सर में 27 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया, जिंहे पूरे मतदान के दौरान नगर थाना में नजरबंद किया गया.

इन बूथों पर बाधित रहा मतदान
बक्सर नगर पर्षद क्षेत्र के बूथ संख्या 13 एवं 14 पर इवीएम खराब होने के कारण मतदान की प्रक्रिया आधा घंटा से 45 मिनट विलंब से शुरू हुई. इसको लेकर इन बूथों पर मतदाताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासन ने हंगामा करनेवाले लोगों को गिरफ्तार पुलिस नगर थाने ले गयी. वहीं, मतदान के दौरान दिन में बूथ संख्या 17 पर इवीएम में तकनीकी खराबी की शिकायत मिली. तकनिकी खराबी मतदान की काउंटिंग को लेकर थी, जिसके कारण मतदान की प्रक्रिया प्रभावित नहीं हुई, बल्कि मतदान के साथ ही वहां नयी मशीन लगायी गयी.

Next Article

Exit mobile version