बसुधा केंद्र कर्मी से एक लाख की लूट, मामला दर्ज

बक्सर : सिमरी थाना क्षेत्र के दुधीपट्टी गांव में बुधवार की देर शाम अपराधियों ने बसुधा केंद्र कर्मी से एक लाख रुपये लूट लिया. साथ ही कर्मी के साथ जमकर मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी दुधीपट्टी का रहने वाला रंजन कुमार बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार दुधीपट्टी के रहने वाले रंजन कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 4:29 AM

बक्सर : सिमरी थाना क्षेत्र के दुधीपट्टी गांव में बुधवार की देर शाम अपराधियों ने बसुधा केंद्र कर्मी से एक लाख रुपये लूट लिया. साथ ही कर्मी के साथ जमकर मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी दुधीपट्टी का रहने वाला रंजन कुमार बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार दुधीपट्टी के रहने वाले रंजन कुमार अपने बसुधा केंद्र पर काम कर रहे थे.

इसी बीच उनके गांव के रहने वाले कुछ लोग आ पहुंचे. इसके बाद रंजन ने कहा कि आप लोग लाइन से आइये. इसी बात को लेकर तीन लोगों ने उनके साथ मारपीट की. साथ ही उनके काउंटर में रखे हुए एक लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. रंजन ने इसकी सूचना सिमरी थानाध्यक्ष को दिया. सिमरी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version