मिलरों पर शिकंजा, कार्रवाई का निर्देश

थाना क्षेत्र में मिली शराब तो नपेंगे थानेदार बक्सर/डुमरांव : शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी मो. रहमान शुक्रवार को बक्सर पहुंचे. बक्सर पहुंचने के साथ ही विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा एवं एसडीपीओ के साथ बैठक की. बैठक के दौरान शराब कारोबारियों पर नकेल कसने और कांडों के अनुसंधान में किसी प्रकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2017 8:08 AM
थाना क्षेत्र में मिली शराब तो नपेंगे थानेदार
बक्सर/डुमरांव : शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी मो. रहमान शुक्रवार को बक्सर पहुंचे. बक्सर पहुंचने के साथ ही विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा एवं एसडीपीओ के साथ बैठक की.
बैठक के दौरान शराब कारोबारियों पर नकेल कसने और कांडों के अनुसंधान में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया. डीआइजी ने साफ शब्दों में कहा कि किसी थाना क्षेत्र में अगर शराब पायी जाती है और जांच के दौरान कहीं से भी थानाध्यक्ष की संलिप्तता उजागर होती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही वैसे थानाध्यक्षों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है जो शराब बंदी के बाद शराब बरामदगी के लिए अब तक कितना कारगर कदम उठाये हैं. डीआइजी ने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले थानाध्यक्ष को सम्मानित किया जायेगा.
जबकि कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि शराब के धंधे में शामिल लोगों को चिह्नित कर जेल के सलाखों में भेजे और उनके ठिकानों को ध्वस्त कर कानूनी कारवाई करें. उन्होंने अपने मातहतों को निर्देश दिया कि शराब के साथ पकड़े गये वाहन और मकानों में शराब मिलने के बाद मकान को सील किया जायेगा.
मिलरों पर भी आने वाली है शामत : सरकारी अनाज का गबन कर चुपचाप बैठने वाले मिलरों की एक बार फिर उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. डीआइजी ने गबन करने वाले मिलरों के खिलाफ एडीजी सीआइडी द्वारा दिये गये निर्देश का पालन कर अनुसंधान करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि 1 करोड़ से ज्यादा की राशि गबन करने वाले मिलरों की संख्या 37 है. इसके साथ ही 60 लोगों पर गबन का मामला दर्ज है.उन्होंने कहा कि ऐसे मिलरों पर कड़ी कार्रवाई करें. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा, डीएसपी कमलापति सिंह, शैशव यादव सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version