बारिश से मिली गरमी से राहत
डुमरांव : शनिवार को सुबह आयी तेज आंधी पानी से लोगों गरमी से थेडी़ राहत मिली वही धूप निकलते ही पूरे दिन लोगों को ऊमस भरी गरमी से परेशानी उठानी पड़ी लोगों ने बताया कि सुबह करीब 3.30 में तेज आंधी पानी आने के कारण लोगा गरमी से काफी राहत मिली लोग अपने अपने काम […]
डुमरांव : शनिवार को सुबह आयी तेज आंधी पानी से लोगों गरमी से थेडी़ राहत मिली वही धूप निकलते ही पूरे दिन लोगों को ऊमस भरी गरमी से परेशानी उठानी पड़ी लोगों ने बताया कि सुबह करीब 3.30 में तेज आंधी पानी आने के कारण लोगा गरमी से काफी राहत मिली लोग अपने अपने काम पर समय से घर से निकले वही 11 बजे के बाद तेज धूप निकलने के कारण लोगों को ऊमस भरी गरमी का सामना करना पड़ा.
जबकि इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न जगहो के खराब सड़को के उभरे गड्ढों मे कही-कही जल जमाव होने के कारण काफी परेशानी उठानी पडी़.
बगेनगोला. सोमवार की अहले सुबह आयी तेज आंधी पानी से पुरे ब्रह्म्पुर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी, हालांकि इसमें किसी तरह की जानमाल की क्षति नहीं होने की खबर मिल रही है हल्की बारिश से लोगों को गरमी से थोड़ी राहत जरूर मिली है शनिवार की सुबह चार बजे से ही क्षेत्र की बिजली गुल हो गयी जो दोपहर तक नहीं आयी विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी पावर सब स्टेशन डुमरांव आधी पानी के कारण कुछ तकनिकी गड़बड़ी उत्पन्न हो गयी है जिसे दुरुस्त किया जा रहा है
10 घंटे बिजली गुल : नावानगर. प्रखंड के लचर बिधुत ब्यवस्था और लटके तार उपभोक्ताओं के लिये आये दिन समस्या बन रहता है सुबह आयी हल्की आंधी में 10 घंटे तक बिजली गुल रही मिस्त्री के अथक प्रयास से महज कुछ गाओ को ही 10 घंटे बाद बिजली मिल पाया झिल्ली गुप्ता मिस्त्री ने बताया कि आंधी से सारे तार आपस मे सट जाता है जिसे अलग करने में काफी वक्त लगता है धीरे-धीरे कई जगहों पर चालू हो गया है बहुत जल्द हर जगह बिजली सप्लाइ चालू कर दिया जायेगा. वहीं ग्रामीणों की मानें तो सप्लाई के लिये खींचा गया तार काफी लूज है.
तथा पोलो की दूरी ज्यादा होने के चलते तार आपस में सट जाता है जिसके चलते बिजली की सप्लाइ बाधित हो जाती है.
आंधी से लाखों की संपत्ति हुई बरबाद
फलों के राजा आम पर कहर बनकर टूटा आंधी-पानी : आंधी-पानी से आम के फलों पर काफी प्रभाव पड़ा है. आम का फल पूरी तरह से बरबाद हो गया है. सुबह होते ही आम के बगीचे में लोगों की भीड़ लगी रही. किसानों ने बताया कि इस साल आम की फसल अच्छी थी. लेकिन आंधी-पानी ने फलों को पूरी तरह से बरबाद कर दिया है. कई लोगों ने बगीचा मालिक से आम की फसल को देखते हुए खरीद लिया था.
आंधी-पानी ने ऐसा कहर ढाया कि अब उनका पैसा निकालना भी परेशानी का सबब बन गया है. आंधी-पानी से कई लोगों के घर के छप्पर तक उड़ गये.