जिले में आज सभी दवा दुकानें रहेंगी बंद
बक्सर : पुराने कानून की वजह से मेडिकल दुकानदारों को आ रही दिक्कतों को लेकर एसोसिएशन के आह्वान पर जिले की सभी दवा दुकानें आज भी बंद रहेंगी, जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसको लेकर नगर के एक स्थानीय धर्मशाला में एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें बंद […]
बक्सर : पुराने कानून की वजह से मेडिकल दुकानदारों को आ रही दिक्कतों को लेकर एसोसिएशन के आह्वान पर जिले की सभी दवा दुकानें आज भी बंद रहेंगी, जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसको लेकर नगर के एक स्थानीय धर्मशाला में एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें बंद को सफल बनाने को लेकर रणनीति तैयार की गयी. बैठक में जिले के उपस्थित दुकानदारों ने बंद का समर्थन किया.
अपनी मांगों के समर्थन में राष्ट्रीय संघ के आह्वान पर देश व्यापी बंदी के समर्थन में जिला के थोक एवं खुदरा दवाओं की दुकानें बंद रहेंगी. पुराने कानूनों की वजह से दवा विक्रेताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण इसके समर्थन में दुकानों की बंदी व्यावहारिक है. बंदी के लिए बुलायी गयी बैठक में दवा दुकानों में अप्रासांगिक एवं अव्यावहारिक अंगरेजों के जमाने का नियम के तहत फार्मासिस्ट की अनिवार्यता में व्यावहारिक नीति अपनायी जाये. ऑनलाइन मेडिसीन की ब्रिकी बंद की जाये.