बक्सर : एक तरफ जहां केरल में कथित यूथ कांग्रेसके कार्यकर्ताओं द्वारा की गयी खुलेआम गोहत्याकी चहुंओरनिंदाहो रही है, वहीं दूसरी ओर बिहार के बक्सर जिले के बगेन में अपनी गाय को बचाने के लिएएकग्रामीणयुवक ने अपनी जानकीबाजी लगा दी, दूसरा ग्रामीणयुवा कुएंके अंदर जिंदगीऔर मौत से जूझ रहा है. जी हां, गायआजभी ग्रामीणों के लिए सबकुछ है. एक ग्रामीण के लिए गाय उसकी धन, दौलत और परिवार की रोजी-रोटी की रक्षक होती है. मामला बक्सर के बगेन का है, जहां 40 फीट गहरे कुएं में गिरी गाय को बचाने के लिए दो युवक कुएं में उतरे और गिर पड़े. एक को किसी तरह ग्रामीणों ने बाहर निकाला, लेकिन दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो गयी.
घटना सोमवार देर शाम की है, लेकिन अभी भी एक युवक कुएं के अंदर फंसा हुआ है. ग्रामीणों की मानें तो दूसरा युवक सोनू यादव उसी में फंसा हुआ है. कुएं में फंसे दूसरे युवक को बचाने के लिए ग्रामीणों का प्रयास जारी है. भारी संख्या में लोग कुएं के पास जमा हैं और बाहर से कुएं में पानी डाला जा रहा है, ताकि युवक को बचाया जा सके. कुआं जहरीली गैस से भरा हुआ है.
बताया जा रहा है कि कुआं काफी गहरा है. गाय के कुएं में गिरने के बाद रस्सी के सहारे दोनों युवक कुएं के अंदर उतरने और उन्होंने उसे बचाने का प्रयास किया. इसी दौरान रस्सी के टूट जाने से एक युवक नीचे गिर गया, जबकि दूसरा काफी खतरनाक स्थिति में झूलता रहा. बाद में लोगों ने एक युवक को किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी है. वहीं घटनास्थल पर स्थानीय विधायक सुबह से कैंप कर रहे हैं.
अभी भी कुएं के अंदर फंसे युवक का अता-पता नहीं चल पा रहा है. राहत-बचाव कार्य ग्रामीणों के द्वारा चल रहा है. पुलिस को सूचना देने के बाद भी वहां अभी तक कोई रेस्क्यू के लिए नहीं पहुंचा है. ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और अपने दम पर किसी तरह युवक को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
पटना : सफाई करने पहुंचे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत